#consumerism
#capitalism #marketism
वीडियो की जानकारी
साथियों .. नमस्कार, मैं राजेंद्र कुमार News PointOfView से, अखबार की कतरने मे आपका स्वागत है, आज अखबार मे छपी दो खबरों की बात करते हैं, पहली खबर है बैंक 2 लाख लोगों का गोल्ड लोन इस महीने के आखरी तक नीलाम करने वाला है , अभी लोगों ने विभिन्न बैंकों से 70 हजार करोड़ रुपए का गोल्ड लोन लिया हुआ है , जिसमे से 2 लाख द्वारा लोन वापिस ना करने के कारण बॅंक नीलामी कर रहे हैं जो की ये दर्शाता है की देश की आर्थिक स्थिति अत्यंत नाजुक है I
दूसरी खबर ये है की गुजरात की शिपयार्ड कंपनी ने 28 बैंकों से करीब 22 हजार करोड़ रुपए का लोन लिया , अखबार के अनुसार धोखाधड़ी करी और अब लोन वापिस नहीं किया जा रहा I ये अब तक का सबसे बड़ा बैंक fraud है I
तीसरी खबर ये है की केंद्र सरकार के अनुसार पिछले 3 साल मे 24000 लोगों ने दिवालिया होने और बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर ली I ये हो क्या रहा है , क्यों हो रहा है, मेरा दिल तो पसीज गया, आपको कुछ हुआ, कुछ लगा, ये खबरें यंत्रवत जी रहे लोगों के लिए सिर्फ खबरें हैं, ये फौरी अंदाज मे पढ़ेंगे और अपने ढर्रागत जीवन मे जीने लगेंगे I बल्कि बैंक जायेंगे और मकान खरीदने के लिए, बड़ी कार खरीदने के लिए, बच्चों को महंगी यूनिवर्सिटी मे पढ़ाने के लिए, स्विट्जरलैंड घूमने के लिए, बड़ा टी वी लेने के लिए लोन के लिए apply करेंगे , इन्हे लगता है ये जो अखबार मे आता है, इनके साथ नहीं होगा, इसी गलतफहमी मे ये अपने बुने गुलामी के जाल मे फंसते चले जाते हैं और ये ही सुख इनके दुख बन जाते हैं और परिणाम आप आज की खबरों मे देख ही रहे हैं I
दरअसल हमारी अर्थव्यवस्था welfare to all के सिद्धांत पर चलती है, और वेल्फेयर का मतलब Economics के अनुसार happiness से जोड़ रखा है और happiness को consumption से जोड़ दिया है, आदमी अच्छे से ओढ़ रहा है, पहन रहा है, अच्छे मकान मे रह रहा है, खा रहा है मतलब वो प्रसन्न है I
जब भी देश के विकास की बात होती है तो सड़के, पुल, इमारतें देखी जाती हैं, कोई भी देश मे रहने वाले देशवासियों की बात नहीं करता की क्या वो ईमानदार हो रहे हैं, चरित्रवान हो रहे हैं, सरल हो रहे हैं, प्रेम पूर्ण हो रहे हैं , बोधवान हो रहे हैं ? सरकार शराब बेचती है, उस से सरकार को राजस्व मिलता है, शराब बिक रही है इसका मतलब ये निकाला जाता है की नागरिक प्रसन्न है, शराब पीने से आपकी चेतना (consciousness) उठ रही है या गिर रही है उस से इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र) को कोई लेना देना नहीं I कार कितनी बिकी , घर कितने बिके, कितने लोग विदेश घूमने गये, इस से GDP नापी जाती है, इस से देशवासियों की मानसिक स्थिति का जायजा लिया जाता है, अर्थशास्त्र consumption driven है, उसका नागरिकों की consciousness से कोई वास्ता नहीं होता I
आदमी को स्वयं को अपनी चेतना को उठाना होगा नहीं तो बंदर और आदमी मे क्या फर्क रह जायेगा, भगवान ने हमें बोध दिया है, चेतना दी है उसके अनुसार ही हमे जीना चाहिए .. अपने बंधनों को तोड़िये, मुक्त जीवन जीने का संकल्प करिये .. मुक्ति आपके पास हमेशा से है, जरूरत है तो बस बंधनों को हटाने की I मुक्ति मे ही आनंद है
NewsPointOfView - सामाजिक सरोकार .. एक बहुआयामी ज्ञानवर्धक चैनल है, सामयिक विषयों एवं घटना का गहन विश्लेषण और उसके मायने सामाजिक चेतना के लिये, जीवन में सत्य, प्रेम और आनंद का अनुभव करने के लिये समर्पित है, NewsPointOfView सामाजिक जिम्मेदारी बखूबी समझते हुए समाज के हर तबके को जागरूक करने के लिए, हमेशा बेहतर राजनीतिक, सामाजिक वातावरण बनाने हेतु संकल्पित हैं, NewsPointOfView आपके लिए ऐसे सामाजिक मुद्दे उठाता रहा है जिस से समाज का उत्थान हो सके, नागरिक ही एक अच्छा राजनीतिक नेतृत्व , सामाजिक माहौल बना सकता है , अगर NewsPointOfView इस लक्ष्य में अपना थोड़ा योगदान भी दे सके तो ये हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी, NewsPointOfView आपके लिए आपके जीवन स्तर को, सोच को, ज्ञान को, स्वयं के अधिकार के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से आपके लिए समाचारों के साथ ज्ञानवर्धक, प्रेरणा दायक, सामाजिक मुद्दे, अध्यात्मिक विचार लाता रहता है ... देखते रहिए NewsPointOfView और जीवन में उल्लास, शांति, सुकून और जागरूकता का अनुभव करें .. देखते रहिये NewsPointOfView .. धन्यवाद
Recent Upload Videos
1. • ISKCON Temple Bhopal I ISKCON Mandir I ISK... - ISKCON Temple Philosophy & Concept, इस्कॉन मंदिर
2. • RTI I सूचना का अधिकार I RTI kya hai I आर ट... - Whistel Blower ( व्यापम घोटाला) श्री अजय दुबे से बातचीत जो की RTI Activist हैं, पर्यावरण सरंक्षक हैं
3. • Naturopathy I प्राकृतिक चिकित्सा I असाध्य ... - Naturopathy/प्राकृतिक चिकित्सा पर महत्वपूर्ण जानकारी
4. • Hotel Kanha's Palm Spring I Dream Wedding ... - Hotel Kanha's Palm Spring - a dream wedding destination in Bhopal
5. • पतंजलि आरोग्य केंद्र I Patanjali Arogya Ke... - पतंजली आरोग्य केंद्र - पूर्ण जानकारी
email : [email protected]
Social Links :
youtube : / @muktikiudaanmp
youtube playlist : / @muktikiudaanmp
Facebook :
https://www.facebook.com/profile.php?...
Instagram :
/ newspointofbiew - anslysis/
Twitter :
/ newsanalysis12
Информация по комментариям в разработке