Animals Rescues Service 🙏

Описание к видео Animals Rescues Service 🙏

Animals Rescues Service 🙏 #Daanvir mother case | monkey rescues | karnal Rockstars ngo | dog help
नमस्कार मैं पवन शर्मा निवासी vikas clony गली नंबर 30 का रहने वाला हू Anjani Animals foundation के नाम से हमारी एक संस्था है जिसमें हम बेजुबान घायल पशु पक्षियों जीव जंतुओं Rescue करके उनका इलाज करवाते हैं और जब वह पूर्ण रुप से ठीक हो जाते हैं उन्हें उनके स्थान पर आजाद कर दिया जाता है अंजनी Animals फाउंडेशन लास्ट 1 साल से बेजुबान जीवो के लिए कार्य कर रही है जिसका हमारे पास 1 साल से पूर्ण रूप से लिखित में रिकॉर्ड है हमारे पास कुछ ऐसे घायल जीव भी आते हैं जो वन्य जीव की श्रेणी में आते हैं इसके लिए हम वन्यजीव अधिकारी की सहायता से वन्यजीव जैसे बंदर को रेस्क्यू करने के लिए वन्यजीव अधिकारियों को सूचना देते हैं और वन्यजीव अधिकारियों की निगरानी में उस घायल वन्य जीव को रेस्क्यू करके उनका इलाज करवाते हैं अंतिम 6 महीने से मैंने 10 से 15 घायल बंदर जो करंट लगी हुई अवस्था में जख्मी हालत में हमें मिले उनको हमने (वाइल्ड एनिमल्स )वन्यजीव अधिकारियों की निगरानी में बंदरों को रेस्क्यू किया इसकी सूचना वन्यजीव अधिकारी balraj saini सुल्तान सिंह को दी इसके बाद वन्यजीव अधिकारी balraj saini जी खुद हमारी NGO अंजनी Animals फाउंडेशन के सेंटर पर आए और उन्होंने हमें प्रोत्साहन दिया कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं हमारा महकमा आपको सभी तरह की सेवाएं देने के लिए तैयार हैं और balraj saini जी खुद इस अच्छे कार्य के लिए ₹500 का सहयोग दान राशि बंदर के लिए दे कर गए आज से 3 महीने पहले दिनांक 20 मई को मेरे पास karnal के खत्री मोहल्ले से बंदरी का case आया वहां पर एक बंदरी घायल अवस्था में एक बच्चे को जन्म दिया हुआ था और वह धूप में पड़ी हुई तड़प रही थी तभी मैंने इसकी जानकारी वन्यजीव अधिकारी balraj saini जी को जी और उनकी निगरानी में मैं उस बंदरी और बच्चे को हमने रेस्क्यू करके इलाज के लिए karnal के सेक्टर 6 के पास Vishal Choudhary Ji हॉस्पिटल मे ले गया और निजी तौर पर उसका उपचार शुरू करवा दिया किंतु वह बंदरी कुछ घंटे में ही मर गई डॉक्टर के मुताबिक उस बंदरी ने कुछ जहरीली चीज खाई हुई थी इसकी वजह से वह जीवित नहीं रह पाई डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उस बच्चे को जीवित रखने के लिए 2 से 3 महीने के उपचार की आवश्यकता थी एक इंसानियत के नाते मैंने उस बच्चे को अपने सेंलटर पर रखकर उसकी देखरेख की जिम्मेवारी ले ली यह सब चलते 2 महीने बीत गए इन सब चीजों की जानकारी मैं वन विभाग balraj saini जी को भी दे चुका था किंतु अचानक 2 सितंबर समय 2:23 दोपहर के समय इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह balraj saini जी और किशन जी चार से पांच पुलिस बल के साथ आए और जबरदस्ती हमारे ऊपर उन बच्चों को ले जाने के लिए दबाव बनाने लगे उस समय मेरे पास चार बंदर थे जिसमें 2 बच्चे घायल अवस्था में जिनका Vishal Choudhary हॉस्पिटल से इलाज चल रहा था यह घायल बच्चे बजरंगी और chinki थी जिनको आज से एक महीना पहले 27 जुलाई को समय 1:22 पर वन्यजीव अधिकारियों ने आकर हमारे सेंटर से उन बच्चों को ले जाकर बड़े गांव के जंगल में जबरदस्ती छुड़वा दिया था ना चाहते हुए भी उन बच्चों को मुझसे चलती बाइक से मुझसे नीचे गिराया गया वह बच्चे ना चाह कर भी मुझसे दूर नहीं हो रहे थे किंतु वन्यजीव अधिकारियों सुल्तान सिंह balraj saini जी और Vijay Lahriya जी के दबाव में मुझे उन बच्चों को फेंकना पड़ा उस घटना के एक महीने बाद मुझे वही बच्चे ट्रांसफार्मर से करंट लगी हुई घायल अवस्था में मिले मैं तुरंत इन्हीं रेस्क्यू करके Vishal Choudhary हॉस्पिटल ले गया डॉक्टर के मुताबिक बजरंगी का एक हाथ करंट लगने की वजह से खत्म हो चुका था जिसकी वजह से उस हाथ को काटना पड़ा इसकी जानकारी भी वन्यजीव अधिकारी सुल्तान सिंह जी को दे चुका था मैंने इंसानियत के नाते इन सभी के साथ मिलकर बेजुबान ओं की सेवा करने का संकल्प लिया था किंतु उन लोगों ने उन बच्चों को मेरे सेंलटर से उठाकर rohtak Zoo के अंदर भेज दिया वह दोनों छोटे बच्चे जिन्हें उपचार की आवश्यकता है और जिन्हें हर 3 घंटे बाद निप्पल से दूध पिलाना पड़ता था उन बच्चों को पिंजरे के अंदर एक जेल में कैद किया हुआ है वह बच्चे हमारे बिना कैसे जी रहे हैं उन बच्चों के लिए हम बहुत परेशान हैं आपसे विनती है कृपया करके आप हमारी मदद करें और वन विभाग के नियमों अनुसार जैसे ही वह बच्चे बड़े हो जाएंगे हम उन्हें उनके वातावरण में आप सभी की निगरानी में छोड़ देंगे इससे उन बच्चों का जीवन भी बचा रहेगा और घायल वन्य जीव का उपचार भी हो जाएगा और वन्यजीव अधिकारी जो करनाल में एक आम इंसान का फायदा उठा रहे हैं और अपना उल्लू सीधा करके काम निकाल कर उनके साथ ऐसा गलत काम करते हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए और हमारे बच्चों को इंसाफ दिया जाए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इसके साथ साथ मैं अपने फेसबुक पेज इंस्टाग्राम पर दोनो लिंक दे रहा हूं ताकि आप सभी को मेरे कार्यों की जानकारी मिलती रहे और सभी प्रूफ इस कंप्लेंट के साथ लगाकर आपको भेज रहा हूं
1 - facbook page - Karnal Rockstars NGO , Anjani animals foundation
2 - instagram - Karnal_rockstars

Комментарии

Информация по комментариям в разработке