chhatarpur mandir delhi India | छतरपुर मंदिर दिल्ली इंडिया |

Описание к видео chhatarpur mandir delhi India | छतरपुर मंदिर दिल्ली इंडिया |

chhatarpur mandir delhi India | छतरपुर मंदिर दिल्ली इंडिया | #rajivinternationaltraveller #traveller


#vlog #traveller #rajivinternationaltraveller
#chhatarpur #mandir #delhi #India



नमस्कार दोस्तों एक हसीन सुबह के साथ आप देख रहे हैं। राजीव इंटरनेशनल ट्रैवलर में आपका दोस्त मैं आपका भाई राजीव यादव अगर मेरे चैनल पर कुछ भी अगर आपको अच्छा लगे तो लाइक करें। शेयर करें कमेंट करें और चैनल को सब्सक्राइब करें। धन्यवाद।



Hello friends, you are watching with a beautiful morning. I am your friend in Rajiv International Traveller, your brother Rajiv Yadav, if you like anything on my channel, then like it. Share it, comment and subscribe to the channel. Thank you.

छतरपुर मंदिर का इतिहास

छतरपुर मंदिर दक्षिण दिल्ली में आता है। यह मंदिर देवी कात्यायनी को समर्पित है। इस मंदिर से जुडी एक बहुत अद्भुत और रोचक कहानी है। जिसे जानने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है।

उस पौराणिक कहानी के अनुसार एक बार एक ऋषि ने दुर्गा देवी की कठोर तपस्या की थी। उस ऋषि का नाम कात्यायन ऋषि था। उस ऋषि की कठोर तपस्या को देखकर दुर्गा देवी प्रसन्न हुई और उस ऋषि के सामने प्रकट हुई। देवी ने उस ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर कहा की जो भी वरदान चाहते हो वो अवश्य मांगो।

उसके बाद कात्यायन ऋषि ने देवी से कहा की आप मेरे घर में मेरी पुत्री बनकर जन्म लो। मुझे आपका पिता बनने की इच्छा है। ऋषि के यह शब्द सुनकर देवी प्रसन्न हुई और उसे इच्छा अनुरूप वरदान दे दिया।

देवी ने फिर ऋषि के घर में कात्यायन पुत्री के रूप में जन्म लिया और तभी से देवी के उस अवतार को कात्यायनी देवी अवतार कहा जाता है।

इसीलिए दिल्ली के इस मंदिर को कात्यायनी देवी का छतरपुर मंदिर कहा जाता है। यह मंदिर दिल्ली के दक्षिण पश्चिम के हिस्से में आता है

इस मंदिर की स्थापना बाबा संत नागपाल ने सन 1974 में की थी।

इस मंदिर परिसर में देवी कात्यायनी का मंदिर साल में दो बार नवरात्री के मौके पर ही खोला जाता है। क्यों की उस वक्त हजारों भक्त देवी के दर्शन हेतु यहापर बड़ी दुर से आते है।

यहा पर के एक कमरे में चांदी से बनी हुई खुरसिया और टेबल है तो दुसरे कमरे में जिसे शयन कक्ष भी कहा जाता है, उसमे बिस्तर, ड्रेसिंग टेबल और चांदी से नक्काशी किये हुए टेबल दिखाई देते है।


इस मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही एक पुराना पेड़ है और इस पेड़ पर पवित्र धागे बांधे जाते है। अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए लोग इस पेड़ को धागे और चुडिया बांधते है।

लोग इस विश्वास के साथ इस पेड़ को धागे बांधते है की उनकी हर व्यक्त की गयी इच्छा पूरी हो जाए। नवरात्री उत्सव के दौरान हजारों भक्त देवी के दर्शन करने के लिए आते रहते है। कम शब्दों में कहा जाए तो भारत की धार्मिक विरासत को दर्शाने वाला छतरपुर का मंदिर काफी महत्वपूर्ण मंदिर है।

यहाँ के शिव मंदिर, राम मंदिर, माँ कात्यायनी मंदिर, माँ महिषासुरमर्दिनी मंदिर, माँ अष्टभुजी मंदिर, झर्पीर मंदिर, मार्कंडेय मंदिर, बाबा की समाधी, नागेश्वर मंदिर, त्रिशूल, 101 फीट की हनुमान मूर्ति भक्तों के विशेष आकर्षण का मुख्य केंद्र है।

जिसमे हर दिन भंडारा का आयोजन किया जाता है। लगभग पुरे 24 घंटे यहा पर कुछ ना कुछ धार्मिक प्रार्थनाये की जाती है।

नवरात्री, महाशिवरात्रि और जन्माष्टमी के दौरान तो मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इस अवसर पर लाखों भक्त देवी के दर्शन के लिए आते है, जिसकी वजह से यहाँ का नजारा काफी देखने लायक होता है।

नवरात्री के दिनों में यहा पर लाखों लोगो को लंगर का प्रसाद बाटा जाता है, यह दृश्य देखनेवालो का अपनी आँखों पे विश्वास ही नहीं होता क्यों की यह दृश्य देखने में काफी सुन्दर होता है।

वास्तुकला की दृष्टि से छतरपुर का मंदिर एक अद्भुत मंदिर है

छतरपुर मंदिर भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है

इस मंदिर को पूरी तरह से संगेमरमर से बनाया गया था


दिल्ली के छतरपुर मंदिर की कई सारी विशेषताए है। इस मंदिर की सबसे खास बात यह है की इस मंदिर में कोई अगर एक बार प्रवेश कर ले तो फिर वो मंदिर में चारो ओर घूमता ही रह जाता है। उसे मालूम ही नहीं पड़ता की कहा से मंदिर की शुरुवात है और कहा पर मंदिर से बाहर निकलने का रास्ता है।

क्यों की इस मंदिर को बनाया ही है कुछ इस तरीके से की किसी भी दिशा में जाने के बाद मंदिर का अंतिम छोर नजर ही नहीं आता। ऐसा लगता है की हर दिशा में अन्दर जाने का रास्ता दिखता है और बाहर जाने का कोई नामोनिशान मिलता ही नहीं।

इस मंदिर की दूसरी विशेषता यह है की मंदिर के प्रवेशद्वार पर एक बहुत ही पुराना और काफी बड़ा पेड़ है। लोगो की ऐसी श्रद्धा है की इस पेड़ को धागा या चुडिया बांधने से भक्त की इच्छा अवश्य पूरी हो जाती है। इसीलिए इस पेड़ के चारो ओर धागे और चुडिया बंधी हुई नजर आती है।



Rajiv Yadav Instagram/rajivyadav5916
Fecbook / rajivyadav5286



your Queries


#chhatarpurmandirdelhiIndia
#छतरपुरमंदिरदिल्लीइंडिया
#rajivinternationaltraveller
#chhatarpurmandirdelhi
#chattarpurmandirdelhi
#chhatarpurmandir
#chattarpurmandir
#chhatarpurmandirdelhinewvideo
#chhatarpur
#chhatarpurtempledelhi
#chattarpurmandirvlog
#delhi
#chhatarpurmandirnavratri
#chhatarpurmandirdelhika
#delhichhatarpurmandir
#chhattarpurmandirdelhi
#chhatarpurmandirnavratri2022
#chhatarpurmandirnewdelhi
#chattarpurmandirhistory
#chattarpurmandirdelhika
#chattarpurmandirpooja
#delhichattarpurmandir





Rajiv Yadav
Home Town Mau
Uttar Pradesh India
Rajiv International Traveller
Email :[email protected]
Radha Radha Krishna

Комментарии

Информация по комментариям в разработке