उत्तराखण्ड पहाड़ों के जल स्रोतो की स्थिति

Описание к видео उत्तराखण्ड पहाड़ों के जल स्रोतो की स्थिति

#जल #jal #savewater
#nature #naturelovers #जल
#uttrakhand #delhi #mumbai #uttrakhandi #uttraprdesh

#_रामगढ़_ब्लॉक के #_ग्राम सभा #_भियालगांव के सभी #_जल_स्रोतो का भ्रमण किया जिन जल स्रोतो का समस्त ग्रामीण उपयोग करते है। 10 साल पहले ये जल स्रोत कैसे थे और आज इन जल स्रोतो की क्या स्थिति है यह जाना।
आज कल हर जगह पानी की समस्या देखने को मिल रही हैं।
#_जल_स्रोत और #_नदियों का सूखना,#_जल स्तर में गिरावट होना कही ना कही हमारे लिए एक बहुत बड़ा संकट का संकेत है,
एक समय था जब पानी #_शहरो में टैंकरों से खरीदा जाता था, लेकिन आज वही हाल #_पहाड़ों का भी होने लगा है, लोग पहाड़ों में तक आज टैंकरों का उपयोग कर रहे हैं, पानी का संकट शहरो के साथ साथ आज पहाड़ों में भी होने लगा है समय रहते अगर मनुष्य इन जल स्रोतो के लिए काम नही करेगा तो आने वाला #_भविष्य भयानक होने वाला है।
आज अपने समस्त ग्राम वासियों से अपने जल स्रोतो पर कार्य करने और जल स्रोतों के पास #_बारिश होने पर #_वृक्षारोपण करने के साथ ही खाल खंती खोदने को कहा ताकि जल स्रोत रिचार्ज होते रहे तभी आने वाला भविष्य सुरक्षित हो पाएगा।
सभी जिम्मेदार नागरिको से मेरा विशेष अनुरोध है आप लोग भी अपने जल स्रोतों पर विशेष ध्यान दे जल स्रोतो के पास वृक्षारोपण के साथ-साथ खाल खंती भी खोदे ताकि हमारे जल स्रोत रिचार्ज हो सके, और आने वाला भविष्य सुरक्षित हो।
धन्यवाद

जगदीश चन्द्र (जीतू)
प्रकृति प्रेमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामगढ़ (नैनीताल)

Комментарии

Информация по комментариям в разработке