घुंघराले बालों के लिए सबसे अच्छा हेयर केयर रूटीन क्या है? - डॉ. रसया दीक्षित

Описание к видео घुंघराले बालों के लिए सबसे अच्छा हेयर केयर रूटीन क्या है? - डॉ. रसया दीक्षित

जिनके घुंघराले बाल होते है उनका कुछ अनोखा ही होता है और जिनके घुंघराले बाल नहीं होते है उनमे तो ज़रूर ाड़मेर किया ही। जिनके घुंघराले बाल होते है , उनके कुछ अलग किसम का ही प्रॉब्लम होता है। घुंघराले बाल हमेशा ड्राई या रूखा सा रहता है और वो ज़्यादा फसके रहते है और टूटने का चांस कुछ ज़्यादा ही है, ज़्यादातर ह्यूम्ड या बारिश की मौसम में या बीच के पास ये एक प्रॉब्लम होता है। तो आईईए देखते है की घुंघराले बाल लोगों में कैसे इसको मैनेज करना चाहिए। पहले तो घुंघराले बालों केलिए बिना पैराबेन का या बिना सल्फाइट का जो है माइल्ड पी हेच बॅलन्स शेम्पूओ का इस्तेमाल करना चाहिए और कंडीशनर्स हमेशा, जैसे की हर एक वाश केलिए भी इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा आप बाल केलिए मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हो , हफ्ते में एक बार। ये जो बाल है, आप ठन्डे पानी से धो लेना चाहिए और लेवोन सेरम भी लगाए। हफ्ते में एक बार या महीने में एक बार बाल का मास्क लगाए या हेयर स्पा आप कराये , आप इसको घर पे इस्तेमाल कर सकते है या सैलून में भी जाके कर सकते है। दूसरी बात ये है की आप नहाने के बाद आप ज़ोर लगाके टॉवेल से धोने का कोशिश न करे बल्कि आप टॉवेल से हलके से बाल सुखाये और हेयर ड्रेएर अजगर इस्तेमाल कर रहे हो तो ८० तो ९०% तक ही सुखाये। पूरा सुखाने का कोशिश न करे। पूरा सूखने से बाल जो है वो और भी ड्राई होता है और ज़्यादा घुंघराले होते है। हाथ से ही उसके फसे बाल को ठीक करे और वायदे टूथ कोंब या कंगी का इस्तेमाल करे। ब्रश करने से ये सूखापन जो है, वो ज़्यादा हो जाता है। दूसरी बात ये है की अगर आप बाइक पे कही जा रहे हो या ओटो में आप स्कार्फ़ डालके या हेलमेट डालके आपके बालों को धक्के रखे। बाहर निकलने से हवा में ये और ड्राई और तंजील हो सकते है और तूने का ज़्यादा चांस रहता है।
#घुंघरालेबाल
#curlyhair
#getstraighthair

Комментарии

Информация по комментариям в разработке