जामिया के लिए फ्री कोचिंग की पूरी जानकारी |🔥For 6th,9th,11th and All Ug and Pg courses with hostel

Описание к видео जामिया के लिए फ्री कोचिंग की पूरी जानकारी |🔥For 6th,9th,11th and All Ug and Pg courses with hostel

#jamiamentrance2024
#amuentranceform2024
#eralihaidarsir
#tbitclasses
#freehostelfacility
#freeformfilling
Jamia or Aligarh के एंट्रेंस एग्जाम देने वाले सभी बच्चे का Entrance examination form free of cost me fill किया जायेगा| Zaheen Computer 🖥️ और सभी बच्चे को पूरी गाइड किया जायेगा Jamia Alumni के द्वारा।
हमे आपको ये खबर सुनाते हुए बहुत खुशी हो रही है की Er Ali Haider Sir और उनकी संस्था के द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर और असहाय गरीब बच्चों के लिए मुफ्त और कम शुल्क पर हॉस्टल और कोचिंग सेंटर में पढ़ने का व्यवस्था किया गया है। इनके द्वारा बच्चों को पूरी लगन के साथ जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रतियोगिता की तैयारी कराई जाती है। इनकी भरपूर मेहनत और लगन के कारण ही अब तक इनके द्वारा स्थापित संस्था ने जामिया जैसी संस्थाओं में सैकड़ो बच्चों को नामांकन दिलवाने का कार्य किया है। इस वर्ष हुए Entrance Examination मे इनके संस्था से 6th,9th,11th और Diploma Engineering में 80+ छात्र/ छात्राएं नामांकन पाने में सफल हुए है। यह एक ऐसी संस्था है जो आपके बच्चों के लिए एक ही कैम्पस/बिल्डिंग में रहने और खाने के साथ साथ पढ़ाने का भी व्यवस्था करता है, जिसके लिए आपको बहुत ही कम शुल्क अदा करनी होगी। शुल्क इतनी कम आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के अभिभावक को ध्यान में रखते हुए रखा गया है ताकि वे अपने बच्चों के सपनो को साकार कर सके। उनके बच्चे और बच्चियां भी जामिया/ AMU मे नामांकन ले सके। इस संस्था के द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्गों के लिए "भिक्षा से शिक्षा की ओर" कैंपेन शुरू किया गया है,ताकि मुस्लिम अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं के सपनों को साकार किया जा सके।
ऐसे छात्र/छात्राएं या अभिभावक जिन्हे उचित विकल्प नही मिल पा रहा हो वो अपने बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए हमसे सम्पर्क कर सकते है,हमारे YouTube channel के द्वारा या मेरे निजी मोबाइल नंबर के द्वारा। आप हमारे YouTube channel पर जा कर हमारे द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। हमारी संस्था आप आदरणीय अभिभावकगण से अनुरोध करती है की आप अपने बच्चों के भविष्य को लेकर हम पर एक बार जरूर भरोसा जताए ताकि आपके बच्चों का सपना साकार करने में हमारी तरफ से पूरी कोशिश की जायेगी।
आपका अपना शिक्षक
Er Ali Haider
(संस्थापक TBIT Ideal coaching centre)
9870167074

Комментарии

Информация по комментариям в разработке