Bhander, ग्राम सरसई में नहीं बनी है वर्षों से नालियां और ना ही होती हैं नालियां की सफाई

Описание к видео Bhander, ग्राम सरसई में नहीं बनी है वर्षों से नालियां और ना ही होती हैं नालियां की सफाई

ग्राम सरसई में नहीं बनी है वर्षों से नालियां और ना ही होती हैं नालियां की सफाई
भांडेर क्षेत्र के ग्राम सरसई में ये आलम ये है कि ग्राम के आबादी वाले क्षेत्र में भी सभी जगह नाली नहीं बनी है और जिस जगह बनी है तो ग्राम पंचायत द्वारा नहीं की जाती हैं सफाई और नाली की टूट फुट के सुधार का काम भी नहीं हुआ मामला सरसई गांव के गंगावली रोड किनारे बसे कुशवाहा मोहल्ले का है जहां अभी तक ना तो सड़के बनी है और ना ही नाली जिससे थोड़ा सा भी बारिश होने पर लोगों के घरों में पानी घुसने लगता है जिससे कई लोगों के खपरैल मिट्टी से बने घर बारिश का पानी इकट्ठा होना से गिर जाते हैं जिसका मुआयने करने ना तो ग्राम हलका के पटवारी करने आते है और ना ही ग्राम पंचायत सचिव सरपंच कुशवाहा मोहल्ले की रहने वाली कुसमा कुशवाहा ने बताया कि पिछले बीस वर्ष से वो ये सब समस्या का सामना कर रहे हैं हर साल बारिश के मौसम में उनका कच्चा खपरैल घर गिर जाता है जिससे उन्हे काफी नुकसान और दिक्कत होती हैं

सरसई से महेंद्र सिंह कुशवाहा की खबर

Комментарии

Информация по комментариям в разработке