बैजनाथ धाम पालमपुर || Himachal Pradesh || सावन मेला || Sawan Last Monday Mela ||

Описание к видео बैजनाथ धाम पालमपुर || Himachal Pradesh || सावन मेला || Sawan Last Monday Mela ||

बैजनाथ धाम पालमपुर || Himachal Pradesh || सावन मेला || Sawan Last Monday Mela ||

बैजनाथ धाम मन्दिर हिमाचल प्रदेश
हिमाचल की गोद मै बसे बैजनाथ धाम का इतिहास लंकापति रावण से जूड़ा है कहते है जब लंकापति रावण ने भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करके वरदान के रूप मै भोलेनाथ जी को शिवलिंग रूप मै अपने साथ लंका चलने को कहा तब भोलेनाथ जी ने तथास्तु कहते हुए शिवलिंग रूप मै साथ चल दिए और रावण से कहा कि जिस जगह भी इस शिवलिंग को रखोगे उसी जगह स्थापित हो जायेगा फिर रावण कैलाश से शिवलिंग लेकर रावण चल दिए जब रावण इस जगह पहुंचे तब रावण को लघुशंका लगी तो भगवान गणेश बकरी चराने वाले बालक के रूप मै इस जगह खड़े थे रावण ने शिवलिंग उस बालक को पकड़ा कर कहा कि आप थोड़ी देर इस शिवलिंग को पकड़ो मै आता हु रावण के जाते ही बालक रूप गणेश जी ने शिवलिंग इसी जगह रखदिया और अपनी लीला करके कैलाश वापिस चले गए और जब रावण वापिस आया तो शिवलिंग रखा देख उठाने लगा तो उठा नहीं सका बहुत कोशिश के बाद भी नहीं उठा सका तब भोलेनाथ की कही बात याद आई जो कहा था जहा शिवलिंग को रखोगे वही स्थापित हो जायेगा फिर इसी जगह रावण ने शिवलिंग की पूजा करके चला गया और बैजनाथ शहर मै आपको ना कोई सुनार की दुकान मिलेगी और ना कभी यहां दशहरे का त्योहार मनाया जाता है और द्वापर युग मै इस मन्दिर का निर्माण पांडवों ने किया था बनवास के समय पांडव यहां आए थे इस मन्दिर की कलाकृति देखने योग्य है मंदिर की हर दीवार पर आपको सभी देवी देवताओं की मूर्तिया देखने को मिलेगी हजारों साल पुराना यह मन्दिर आज भी वैसे का वैसा ही खड़ा है हजारों श्रद्धालु रोज यहां आते है और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते है यहां सबकी मनोकामना पूरी होती है आप भी जरूर आय
हर हर महादेव 🙏🙏🙏
#blessings #baijnath #mahadev #trending #viralvideo

Комментарии

Информация по комментариям в разработке