महाराजा लाखन पासी को राजभर अपना क्यों बताने लगे हैं | महाराजा लाखन पासी का इतिहास | King Lakhan Pasi

Описание к видео महाराजा लाखन पासी को राजभर अपना क्यों बताने लगे हैं | महाराजा लाखन पासी का इतिहास | King Lakhan Pasi

लखनऊ शहर को बसाने वाले निर्माता महाराजा लाखन पासी
==================================

महाराजा लाखन पासी ( 10-11) ई.
__________________________

लाखन पासी किले का इतिहास जानकारों की माने और इतिहास पर नजर डालें तो कहीं न कहीं सामने आया प्राचीन समय का निर्माण किसी किले के जमीन के नीचे दबे होने के संकेत दे रहा है । प्राचीन इतिहस में महाराजा लाखन पासी के इतिहास के बारे में दी गई जानकारियों के मुताबिक लखनऊ गजेटियर ( ब्रिटिश काल ) में भी लिखा है
राजा लाखन पासी के साक्ष्य✓
==================
लखनऊ शहर की बात करते हैं इस शहर का नाम लखनऊ कब पड़ा ? कैसे पड़ा ? इसके पीछे क्या साक्ष्य हैं? तो हम पाते हैं लखनऊ शहर के बारे में प प्रायः दो मत का प्रचार है -

1. सामान्य विश्वास के अनुसार इस शहर का नाम यहां के राजा लाखन पासी ( लखना) के नाम से पड़ा जो किसी समय यहां बड़े शक्तिशाली थे ऐसा इसलिए कहा जाता है कि आसपास के संपूर्ण क्षेत्र पर पासियों का राज रहा है जिनके किलो के अवशेष आज भी विद्यमान हैं.

2. साथ ही विश्वास के अनुसार यह कहा जाता है कि पौराणिकता के अनुसार राम के भाई लक्ष्मण के नाम से इस शहर का नाम लक्ष्मणपुर से लखनपुर पड़ा और लखनपुर से नवाबों के समय लखनौ और फिर अंग्रेजों के समय लखनऊ हो गया ।

जब हम पौराणिकता कि साथ जाते हैं तो प्राचीन समय से आज तक राम या राम से जुड़ी कोई भी चीज ऐतिहासिक रूप से उपलब्ध नहीं होती । जिस पर विश्वास करना कठिन होता है

वहीं दूसरी तरफ जब हम राजा लाखन पासी की बात करते हैं तब उनसे जुड़े उनके किलो और उनके द्वारा निर्मित भवनों अवशेष लखनऊ में देखने को मिल जाते हैं जिन का अध्ययन करने से पता चलता है यह लगभग हज़ार साल पहले का है -

लखनऊ में पासियो का संघर्ष
===================

इतिहासकारों का मानना है कि कंसमंडी के विकट लड़ाई के बाद मसूद गाजी को अगली बिकट लड़ाई लाखन कोट पर लड़नी पड़ी ।


अब बात करते है ऐतिहासिक साक्ष्यों की
==========================

ऐसी बहुत सारी किताबें हैं लेकिन एक ऐसी किताब है जिसमें बकायदा राजा लाखन पासी के बारे में बताया गया है जिसके नीचे में पन्ने को अपलोड कर रहा हूं जिसे आप देख लीजिएगा

जी हां मैं बात कर रहा हूं ( The beautiful india uttar Pradesh -1978 ) जो Central archaeological library में मिल जाएगी जिस पर उसकी मोहर भी है जिसके पेज नंबर 175 पर जाने से लखनऊ के बारे में आपको जानकारी दी गई है वह निम्नवत है -

( Lucknow ) - लखनऊ: लखनऊ (लखनाऊ), बगीचों का शहर, गोमती के किनारे स्थित है। लखनऊ नाम की उत्पत्ति पर विवाद है। " मुस्लिम इतिहासकारों का मत है कि बिजनौर शेख करीबन 1526 ई. में यहां आकर बस गए थे और उस समय के इंजीनियर लखना पासी की देखरेख में अपने लिए एक किला (किला) बनवाया था। प्रारंभ में किला लखना के रूप में नामित यह धीरे-धीरे लखनऊ में बदल गया। दूसरी ओर, हिंदू साहित्य एक अलग संस्करण देता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान राम के सौतेले भाई, लक्ष्मण, जिन्हें लखन के नाम से जाना जाता है, का जन्म यहीं हुआ था और लखनपुर शहर की स्थापना यहां पर हुई थी। यह बाद वाले मत से ऐसा प्रतीत होता है क्योंकि इस समय तक इंजीनियर के नाम पर किसी शहर का नामकरण नहीं किया गया है, हालांकि शहर और कस्बों का नाम राजकुमारों और शासकों के नाम पर जरूर रखा गया है।"

नोट - विद्वानो ने इंजीनियर की बात को खारिज कर राजकुमारो एवं शाशको के नाम से हो सकता है स्वीकारा गया है

मुस्लिम इतिहासकार यह अच्छी तरीके से जानते थे कि लाखन पासी नाम का कोई शासक था ।
दूसरी बात यह कि पासी शासकों ने कई जगह सुंदर-सुंदर निर्माण करवाएं जिनका उदाहरण आज भी आप देख सकते है और ब्रिटिश गजेटियर से प्रमाणित भी है किलो के संदर्भ में ,जैसे महाराजा बिजली पासी के 12 किले लखनऊ में देखने को मिल जाते हैं जिनके , उचित देखे रेख ना होने से खंडहरों के रूप में बचे हैं

इंजीनियर कहने का तात्पर्य - उनका नए नए भवनों का निर्माण की चाहत रखने वाला ( राजा) से हो सकता है जो ऐतिहासिक रूप से सत्य प्रतीत होता है क्योंकि यहां पर पासियो का राज था और उनके ढेरों प्राचीन किले एवं डीह देखने को मिल जाते हैं

दूसरी बात यह कि सुप्रीम कोर्ट ने रामायण ग्रंथ को काल्पनिक ग्रंथ माना है उससे वास्तविकता में कोई लेना देना नहीं है और लक्ष्मण का पात्र रामायण ग्रंथ की कहानी से हैं जिनका वास्तविकता में लेना देना कहां से हो सकता है !
और यदि उसपर विश्वास भी करें तो लक्ष्मण का जन्म अयोध्या में दिखाया जाता है ना कि लखनऊ में ,इसलिए राम के भाई लक्ष्मण के मत पर विश्वास करना किसी भी तरह से सत्य प्रतीत नहीं होता जबकि राजा लाखन पासी के संदर्भ में इस बात को स्वीकार किया जाता है ऐतिहासिक रूप से भी और और सामान्य विश्वास में भी ।

तो जो सदियों सदियों से लखनऊ के बारे में जो मत है वह भी आपके समाने रखा है दोनों मत आपके सामने बताया है

1. एक तो राम के भाई लक्ष्मण के नाम से
2. दूसरा महाराजा लाखन पासी के नाम से , जिनके बहुत से ऐतिहासिक प्रमाण हैं जैसे ;-

(i ) संस्कृति विश्वकोष vol.1 by सूर्यप्रसाद दीक्षित
(ii) प्रख्यात इतिहासकार श्री योगेश प्रवीन
(iii) प्रख्यात इतिहासकार अमृतलाल नागर जी
(i v) सेंसस ऑफ इंडिया सीरीज 1971
(V) The beautiful india uttar Pradesh ,page no. 175

आदि बहुत से साक्ष्य हैं महाराजा लाखन पासी के बारे में

जो नीचे फोटो के माध्यम से संलग्न किए जा रहे हैं किए जा रहे
आप सभी की इस पर क्या राय हैं इसपर अपने राय नीचे जरूर दीजिएगा ।

( The Pasi Landlords )

#maharaja_lakhan_pasi


#maharajalakhanpasi
#founderoflucknow
#maharaja_lakhan_pasi


--------------------------------------------------------------------
   • राजा लाखन पासी की वीर गाथा जो किसी ने...  
   • Veerangna Uda Devi Pasi  1080p | उदा ...  
   • Maharaja bijili Pasi ka Qila(part  2)...  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке