जवान की किसान बनने की कहानी l बंजर खेतों में सेब का बगीचा l खिर्सू मरखोड़ा गाँव l पौड़ी गढ़वाल

Описание к видео जवान की किसान बनने की कहानी l बंजर खेतों में सेब का बगीचा l खिर्सू मरखोड़ा गाँव l पौड़ी गढ़वाल

जवान की किसान बनने की कहानी l बंजर खेतों में सेब का बगीचा l खिर्सू मरखोड़ा गाँव l पौड़ी गढ़वाल

#applefarming #paudigarhwal #farming #uttarakhand #farmingdocumentary
#AppleFarming #Uttarakhand #PauriGarhwal #SuccessStory #Inspiration #FarmingInIndia #AppleKing #RetiredSoldierTurnedFarmer #tasvironmainpahad #pauri #khirsu #pauri #khirsu

ये कहानी एक रिटायर फ़ौजी की है जिसने हालात से लड़ते हुए नई उम्मीदें पहाड़ को दी है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी अर्जुन पंवार सेब की खेती से युवाओं के सामने नई तस्वीर पेश कर रहे है। ये कहानी उनके संघर्ष,मेहनत और कुछ कर गुजरने की मिशाल है। गढ़वाल राइफल से रिटायर होने के बाद अर्जुन ने अपने पुरखों के खेतो को सेब की फसल से महगा दिया।

अर्जुन पंवार पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू हिल स्टेशन के पास स्थित गाँव मरखोड़ा के मूल निवासी है।

मरखोड़ा गाँव खिर्सू ब्लॉक में पड़ता है जो श्रीनगर से मात्र 20 किमी की दूरी पर है जबकि पौड़ी जिला मुख्यालय से मात्र 30 किमी की दूरी पर बसा है। 2020 में उन्होंने एप्पल मिशन के तहत अपनी 40 नाली भूमि में 500 पौधे सेब के लगाए।अब तक उन्होंने सेब की कई प्रजातियों के करीब 2000 पेड़ लगा दिए है।

मरखोड़ा गाँव में पानी की भारी किल्लत है। मोटर पम्प से अर्जुन पंवार पानी को अपलिफ्ट कर अपने बगीचे में लेकर आए है। राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से अर्जुन पंवार में पिछले वर्ष करीब 20 कुंतल उत्पादन कर चुके है।

मरखोड़ा गाँव समुद्र तल से 1480 मी ऊँचाई पर बसा है। अगर आप भी श्रीनगर के आस पास है तो उनके फार्म से ताजे फल खरीद सकते है।

अर्जुन सिंह पंवार -8937013210

#Tasviron_Mein_Pahad_Dev_Prakash_Agarwal

Комментарии

Информация по комментариям в разработке