अनदेखा उदयपुर - आहड़ सभ्यता / State Museum Ahar Udaipur

Описание к видео अनदेखा उदयपुर - आहड़ सभ्यता / State Museum Ahar Udaipur

#Udaipur #documenatryofudaipur
#tazagrounddocumentary
music Credit goes to #AlexanderShamaleu
आहड़ उदयपुर दक्षिणी राजस्थान में इस प्रकार का एक अन्य पुरातात्विक स्थल आहड़ अतीत का एक ऐसा गौरवशाली केंद्र रहा है जहां सुदूर भूतकाल में मानवीय गतिविधियों का उदय हुआ था । जब हरियाणा , पंजाब , गुजरात , उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हड़प्पा संस्कृति का विकास चरम पर था उसी समय आहड़ में भी मानव संस्कृति का उदय हो रहा था । आहड़ में लोगों के द्वारा दैनिक जीवन में वस्त्र और आभूषणों का उपयोग किया जाता था । कुछ मृदभांडों पर विशिष्ट प्रकार का चित्रण है । यह यहां की कलाप्रियता का प्रतीक है । नारी मृणमूर्ति का बिंदुओं से किया गया चित्रण 'छीट' की याद दिलाता है । अनुमान किया गया है कि यहां आभूषणों में मणकों का प्रयोग बहुतायत में किया गया था और यह माला के रूप में पिरो कर धारण किए जाते थे । उनके कार्नेलियन क्रिस्टल जैस्पर सेलखड़ी लेपिस लजूली से बने हुए हैं । कुछ मणकों का निर्माण हस्तियों से भी किया गया है । पकाई हुई मिट्टी के गोलाकार मणके भी मिले हैं । इन मणकों पर चित्रकारी भी की गई है । मिट्टी की गुड़िया और खिलौने भी मिले हैं परंतु इसमें बैल की आकृति के खिलौने आकर्षण का केंद्र हैं । इनमें बैल की पीठ, सींगों और कूबड़ को महत्व दिया गया है जबकि मुंह अत्यधिक छोटा या नहीं के समान है। इसे इन खिलौनों का भावात्मक या शैल्यागत स्वरूप कहा जा सकता है। आहड़ संस्कृति के प्रमुख मृद पात्र काले और लाल रंग के बने हुए हैं ।
इसे इन किया जा सकता है काले और लाल रंग के बने हुए हैं इनका अधोभाग लाल और स्कंध से ऊर्ध्व हिस्सा एवं भीतर का संपूर्ण भाग काला है। प्रचलित उल्टी तपाई विधि से इस प्रकार की रंगत प्राप्त की जा सकती है । उक्त बर्तनों को पकाने की विधि वैज्ञानिक शब्दावली में क्रमश अपचयन की स्थिति में ज्वाला एवं ऑक्सीकरण की स्थिति में ज्वलन के नाम से ही जानी जाती है । इन मृदपात्रों पर सफेद रंग से ज्यामितीय आकृतियां अंकित की गई है।

Follow me on Facebook

  / writer-rakshit-parmar-1466923353548901  

Follow me on Twitter account

https://twitter.com/RakshitWriter?t=W...

Follow me on Instagram

https://www.instagram.com/invites/con...


Follow me on LinkedIn

  / rakshit-parmar-b55a85208  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке