What is Psoriasis (In Hindi) | सोरिएसिस के लक्षण | Psoriasis Causes & Types | Practo

Описание к видео What is Psoriasis (In Hindi) | सोरिएसिस के लक्षण | Psoriasis Causes & Types | Practo

सोरिएसिस (Psoriasis) क्या होता हैं और क्यों होता हैं? इसके लक्षण क्या हैं और यह छाल रोग शरीर में कहाँ हो सकता है? जानिये Dr. Shikha Shah (Dermatologist) से इस वीडियो में। वह हमे Skin Psoriasis, Scalp Psoriasis और उनके types के बारें विस्तार से बताती हैं। यदि आपको सोरिएसिस है या फिर कोई भी Skin diseases हैं तो आप एक Dermatologist से consult करे - https://prac.to/video-consult.

Video Chapters:
00:00-
00:35 - What Is Psoriasis - Intro
01:37 - Skin Psoriasis - EXPLAINED!
02:08 - Common Signs and Symptoms of Psoriasis
03:04 - Types of Psoriasis
03:57 - Where Does Psoriasis Appear

Psoriasis एक Autoimmune Disease है यानी कि जो हमारी body कि immunity है वह हमारी दुश्मन बन जाती है हमारी ही body को attack करने लगती हैं। हमारी Immunity बनती है antibodies से और antibodies हमें Fungus, bacteria और दूसरे बहुत सारे infections से फाइट करने में मदद करती हैं।

Understanding What Is Psoriasis (सोरिएसिस क्या है?):
सोरिएसिस में हमारे जो skin cells हैं और बॉडी में जो antibody है वह Skin के cells को attack करने लगती है। हमारी जो skinहै वह नीचे से ऊपर layers में आने लगती हैं। जब वह सबसे ऊपर वाली layer में आती हैं तो वह dead skin cell बन जाती है और यह डेड स्किन की परत फिर खुदसे उतरने लगती है और new skin cells नीचे से ऊपर आने लगते हैं।

इस procedure को २८ से ४० लगते हैं। इसे हम skin cell turnover time कहते है। सोरिएसिस में यह स्किन सेल टर्नओवर टाइम काफी कम हो जाता है क्यूंकि antibodies स्किन सेल के अगेंस्ट है और उन्हें मार रही हैं। नीचे से जल्दी जल्दी स्किन सेल्स ऊपर आने लगते हैं और जल्दी जल्दी डेड स्किन बनने लगती है। इस कारण से काफी सारी पपड़ी , red patches etc. दिखने लगती है।

Identifying Psoriasis (सोरिएसिस के लक्षण):

सोरिएसिस में स्किन पर एक लाल रंग की मोटी परत बन जाती है, जो चकत्ते की तरह दिखती है। इन चकत्तों में silver पपडियां बनती हैं जिसे हम scaling कहते हैं। खुजली के साथ दर्द और सूजन भी महसूस हो सकती है। सोरिएसिस में ज्यादा खुजली के कारण खून भी आ सकता हैं।आमतौर पर इसका असर कोहनी के बाहरी हिस्से और घुटने पर ज्यादा देखा जाता है। इससे प्लेक सोरिएसिस (Plaque Psoriasis) भी कहते है।

Psoriasis Types (सोरिएसिस रोग के प्रकार):

Palmoplantar psoriasis - इस सोरिएसिस आपके हाथों और पैरों पर होता है।
गटेट सोरिएसिस (Guttate Psoriasis) - इस सोरिएसिस में छोटे-छोटे चकत्ते होतें हैं पूरी बॉडी पे।

पस्चुलर सोरिएसिस (Pustular Psoriasis) - इस सोरिएसिस में पानी या पस भरे boils आ सकते हैं जिनके साथ पपड़ी भी हो सकती हैं।
& एरिथ्रोडर्मिक सोरिएसिस (Erythrodermic Psoriasis) - इसमें सोरिएसिस कि पपडियां पूरी बॉडी पे फेल सकती हैं। यह एक सीरियस कंडीशन हो सकती है।

Disclaimer: सोरिएसिस जैसे दिखने वाली दूसरी भी स्किन डिजीज हो सकती हैं। खुदसे इनका Diagnosis न करें और एक dermatologist को consult करें - https://prac.to/video-consult.

Where Does Psoriasis Occur? (सोरिएसिस कहाँ होता है):
Scalp पर या बालों के अंदर (जो severe dandruff जैसा दीखता है), शरीर पर जैसे चेस्ट, बैक, लोअर बैक, घुटने, कोहनी, हथेली और तलवों पे। यह आपको नाख़ून में भी हो सकता है। जोड़ो में भी काफी दर्द हो सकता है जिसे Psoriatic arthiritis कहतें हैं। कभी कभी यह जांघों और बाहों के नीचे भी हो सकता है जिसे Inverse Psoriasis कहते है।

#WhatIsPsoriasis #PsoriasisSigns #PsoriasisCauses #SkinPsoriasis #WhatIsPsoriasisInHindi #TypesOfPsoriasis

Subscribe: https://bit.ly/31ePY4k​
Practo Website: https://www.practo.com/​
Online Doctor Consultation: https://prac.to/video-consult.
Facebook:   / ​  
Twitter:   / practo​  
Instagram:   / ​  
LinkedIn:   / practo-technologies-pvt-ltd  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке