सीएम Himanta Biswa बंगाल में खूब गरजे, Shahjahan Sheikh का जिक्र कर सीएम Mamata को दी ये सलाह।

Описание к видео सीएम Himanta Biswa बंगाल में खूब गरजे, Shahjahan Sheikh का जिक्र कर सीएम Mamata को दी ये सलाह।

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा लगातार विपक्ष पर बरस रहे हैं। बंगाल में बीजेपी की जनसभा में हिमंता बिस्वा ने सीएम ममता बनर्जी को खूब आड़े हाथों लिया। संदेशखाली और शाहजहां शेख के मुद्दे पर सीएम हिमंता ने मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में औरंगजेब भी पैदा हुआ था, लेकिन क्या हुआ आज उसे कोई भी अच्छे कारणों से नहीं जानता है. उन्होंने ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि मैं ममता बनर्जी से अनुरोध करता हूं। आपके पास लोकसभा चुनाव के दो साल बाद तक का समय है. शाहजहां शेख जैसे लोगों को छोड़ दें, देश के लोग उनके जैसे लोगों से नहीं डरेंगे।
#himantabiswasarma #assamcm #himantabiswasarmanewstoday #loksabhaelection2024 #fifthphaseelection #mamatabanerjee #tmcvsbjp #bengalbjp #abkibaar400paar #phirekbaarmodisarkar #sandeshkhali #shahjahansheikh
About the channel

भारत में लोगों की दिलचस्पी जिन विषयों में सबसे ज्यादा है, उनमें सबसे ऊपर राजनीति है। और Politics का केंद्र बिन्दु चुनाव हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में चुनाव किसी त्योहार से कम नहीं होता। देश में हर समय कहीं ना कहीं Election होते हैं और ये Election देश की सियासत में अपने अपने तरह से हलचल पैदा करते हैं। चुनावों के जरिए ही लोग अपनी पसंद की सरकार चुनते हैं,जो उनके भविष्य का निर्धारण करती हैं। ये चैनल यानि चुनाव आजतक पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव और बड़ी नगरपालिकाओं के चुनाव से लेकर लोकसभा चुनावों तक, देश में होने वाले हर इलेक्शन से जुड़ी खबरें ना केवल सबसे पहले आपको देगा बल्कि विश्लेषण भी करेगा, और पारदर्शी तरीके से हर वो जानकारी मुहैया कराने की कोशिश करेगा, जिससे आप सही फैसला कर सकें।

You can follow Chunav Aaj Tak on:
Youtube:    / @chunavaajtak  
Twitter:   / chunavaajtak  
Facebook:   / chunavaajtak  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке