समाज के संगठन को मजबूत करें_श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी विकास समिति शेरगढ़ के कैलेंडर का हुआ विमोचन

Описание к видео समाज के संगठन को मजबूत करें_श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी विकास समिति शेरगढ़ के कैलेंडर का हुआ विमोचन

रिपोर्ट _जेपी गोयल चीफ एडिटर शेरगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण। श्री पीपा क्षत्रिय समाज के संगठन को मजबूत करें- चावड़ा श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी विकास समिति शेरगढ़ के कैलेंडर का हुआ विमोचन शेरगढ़ में संत शिरोमणि पीपा जी महाराज के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बढ़ चढ़ कर योगदान देवे शेरगढ़ | श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी विकास समिति शेरगढ़ की ओर से रविवार को शेरगढ़ में श्री पीपा जी महाराज के मंदिर स्थल पर वर्ष 2025 के कैलेंडर का विमोचन किया गया। समिति के प्रवक्ता एवं सह प्रभारी संजय कुमार गोयल ने बताया कि सर्वप्रथम श्री पीपाजी महाराज की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। समारोह के मुख्य अतिथि श्री पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट जोधपुर के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा व उपाध्यक्ष लिखमाराम परिहार, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष विशनाराम गोयल, पीपाजी मंदिर फलसूण्ड के अध्यक्ष रावतराम गोयल, उपाध्यक्ष नेमाराम परिहार, समाजसेवी हमीराराम चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायणलाल गोयल, हुकमाराम दहिया, संगठन मंत्री केवलचंद गोयल, अखिल भारतीय दर्जी महासभा के प्रदेश प्रवक्ता जयप्रकाश नारायण गोयल आदि के मुख्य आतिथ्य में कैलेंडर का विमोचन हुआ। श्री पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट जोधपुर के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने समाज के संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया है तथा कहा कि एक दूसरे की टांग खिंचाई नहीं करें। आत्म शक्ति को मजबूत करें। कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते हुए पीपा जी के भव्य मंदिर का निर्माण करें। नारायणलाल गोयल ने कहा कि मंदिर निर्माण का ठेका 41 लाख रुपए में दिया गया है। अब तक मंदिर निर्माण के लिए साढे 18 लाख रुपए ठेकेदार को दिए गए हैं। प्रवक्ता संजय कुमार गोयल ने कहा कि अब हर साल अगले साल भी कैलेंडर बनाया जाएगा। अतिथियो ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को संगठित होकर, सेवा, सहयोग की भावना से समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। शेरगढ़ में श्री पीपाजी महाराज के मंदिर निर्माण के लिए सभी को तन, मन धन से सहयोग कर मंदिर निर्माण के कार्य को समय पर पूरा कराना है व उसके बाद में बच्चों के शिक्षा के लिए छात्रावास का निर्माण कराएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शेरगढ़ अध्यक्ष बाबूराम दहिया ने की। कैलेंडर प्रभारी विजय कुमार दहिया (सरपंच प्रतिनिधि बापूनगर) ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपाध्यक्ष दीपाराम चौहान, सचिव शंकरराम दहिया, उपाध्यक्ष चेनाराम गोयल, उपाध्यक्ष माणकराम सोलंकी, कोषाध्यक्ष सूजाराम गोयल, समाजसेवी रामूराम दहिया, खेताराम गोयल चाबा, प्रचार मंत्री जेपी गोयल, भैराराम दहिया, गुलाब गोयल, रतनलाल गोयल, गोपीलाल चौहान, माधाराम सोलंकी, प्रभारी विजय कुमार दहिया, अशोक कुमार गोयल, रतनलाल गोयल, भोमाराम दहिया कुई, संजू गोयल, राणाराम गोयल, पुखराज चौहान, केवलराम दहिया सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रावतराम चौहान व सह प्रभारी संजय कुमार गोयल ने किया है।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке