bhoomi kise kahte hai | defination of land | bhumi ki paribhasa | real estate । व्यष्टि अर्थशास्त्र

Описание к видео bhoomi kise kahte hai | defination of land | bhumi ki paribhasa | real estate । व्यष्टि अर्थशास्त्र

भूमि शब्द की परिभाषा देते हुए उसकी प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

उत्तर - भूमि से आशय

साधारण बोलचाल की भाषा में भूमि का अर्थ पृथ्वी की ऊपरी सतह से होता है पर अर्थशास्त्र में भूमि शब्द के अंतर्गत प्रकृति से प्राप्त समस्त निःशुल्क पदार्थों को सम्मिलित किया जाता है । नि:शुल्क पदार्थों के अंतर्गत वे समस्त वस्तुएं सम्मिलित की जाती हैं जो कि भूमि की सतह के ऊपर मिलती हैं, जैसे वर्षा, वायु, वन, पहाड़, प्रकाश, नदी, तालाब, समुद्र आदि । इसके अलावा सतह के नीचे मिलने वाली वस्तुओं जैसे-खनिज, गैस, जल स्रोत आदि को भी सम्मिलित किया जाता है।

1. प्रो. रिकार्डों के अनुसार- “भूमि प्रकृति का निःशुल्क उपहार है।”

2. प्रो. मेयर्स के अनुसार- ''अर्थशास्त्र की भाषा में 'भूमि' से आशय उत्पादन क्रिया में प्रयुक्त होने वाली सभी प्राकृतिक स्रोतों से है।"

3. प्रो. रिचर्ड के अनुसार- “उत्पादन के इस उपादान में प्रकृति, प्राकृतिक साधन तथा प्राकृतिक शक्ति आती हैं।”

4. प्रो. मार्शल के अनुसार- “भूमि से हमारा अभिप्राय पृथ्वी की केवल ऊपरी सतह से नहीं है बल्कि उन सब पदार्थों या शक्तियों से है जो प्रकृति ने मनुष्य की मदद के लिए निःशुल्क प्रदान की हैं, जैसे-भूमि, वायु, जल, सूर्य का प्रकाश तथा गर्मी आदि ।”

How To Start A Real Estate Business

Those wondering how to start a real estate business should be cautioned that owning a real estate company is no easy feat. Just like starting a business in any other industry, entrepreneurs should log countless hours conducting research and craft a meticulous business plan before actually jumping into business. Take guidance from the following tips as you open the door to starting a real estate business:

Think Through Professional Goals

Conduct In-Depth Research

Organize Your Finances

Craft Your Business Strategy

Form An LLC

Plan Your Marketing

Build A Website

Launch Campaigns

Stay On Top Of Leads

Build A Support Network

Комментарии

Информация по комментариям в разработке