Kranti: Awaz Nirbhaya Ki - Janhavi Singh | Hindi Poetry

Описание к видео Kranti: Awaz Nirbhaya Ki - Janhavi Singh | Hindi Poetry

#justiceforabhaya

This poetry highlights the reduction of a heinous crime against rape victims to mere news that shoots up and then fades out, picturing the image of a society that forgets such cases after a few candle marches.
Therefore, this poetry is my contribution to keeping that fire alive, the fire asking justice for Abhaya, and many others.

यह कविता बलात्कार पीड़ितों के खिलाफ किए गए एक जघन्य अपराध को सिर्फ एक खबर तक सीमित कर देने की ओर संकेत करती है, जो अचानक उभरती है और फिर समय के साथ धुंधली हो जाती है। यह समाज की उस छवि को दर्शाती है, जो कुछ कैंडल मार्च के बाद ऐसे मामलों को भूल जाता है।
इसलिए, यह कविता मेरी ओर से उस आग को जीवित रखने का एक प्रयास है, जो अभया और अन्य अनेक पीड़ितों के लिए न्याय मांग रही है।

-----

शायद अब चिता ठंडी पड़ चुकी है।

दूर श्मशान से आती वो चीखें अब किसी को सुनाई नहीं देती या रौंद दी जाती हैं,
इससे पहले कि गूंजें वो न्याय के महलों में।

कहानियाँ उस दर्द की जिसने रौंद डाला न सिर्फ मेरा आत्मसम्मान पर जीने की चाह भी, तोली भी नहीं जाती वो इन सोने के तराज़ुओं पर।

अख़बार के पहले पन्ने से डेढ़ इंच की खबर, शोर-गुल, विद्रोह से गुमनामी का सफर।
अब सुर्खियों में नहीं हूँ मैं शायद!

निर्भया, अभया – कितने नाम दोगे मुझे? और ज़िंदा वापस आई अगर… क्या थाम लोगे मुझे?

मेरा दर्द एक हादसा, उसकी कहानी एक खबर और मैं निडर?
निडरता की सजा में मिला अभिशाप ये, बेड़ियाँ बन गया है मेरी बहनों के पांवों की।

और ये सिलसिला जारी रहेगा?
मेरे जैसी लाखों कहानियाँ बस खबर बनाकर फेंक दी जाएंगी रद्दी में किसी, वापस नया कागज़ बनाने को... और उन पर वही किस्से दोहराने को...

क्योंकि, यहाँ न्याय की इंतज़ार में प्राण सुख जाते हैं
और क्रांति चाहने वाले मोमबत्तियाँ जलाते हैं।

छोड़ो सब ढोंग अब, ये मोमबत्तियाँ बुझाओ
क्रांति का समर है, मशालें जलाओ।

अगर क्रांति चाहते हो, तो क्रांति लाओ।

चलो द्रौपदी, शस्त्र* उठाओ।

-----

Written and performed by: Janhavi Singh
Shot by: Priyanshu Pandit
Shot At: Nojoto Creator Hub
Special Thanks: Mic On

Find me on:
Instagram: @janhaviisinghh
https://www.instagram.com/janhaviisin...

#politicalpoetry #kranti #hindipoem #hindipoetrys #hindipoetrylatest #nirbhaya #abhayacase

Комментарии

Информация по комментариям в разработке