How to Start Sanitary Napkin Making Business | Sanitary Pad Business | Manufacturing | Corpbiz

Описание к видео How to Start Sanitary Napkin Making Business | Sanitary Pad Business | Manufacturing | Corpbiz

कैसे शुरू करें सेनेटरी नैपकिन व्यापार

वैसे तोSanitary Napkin ज्यादातरमहिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। पर जैसा की हम सब अच्छी तरह से जानते हैं की महिलाओं को उनके किशोरावस्था से ही मासिक धर्म या ऋतू चक्र आना शुरू हो जाता है। मासिक धर्म से आशय ये है की महिलाओं को 21-35 दिनों के अंतर में होने वाला रक्तस्राव है और आम भाषा में इसे पीरियड के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो आम तौर पर किशोरावस्था से शुरू होकर अधेड़ उम्र तक रहती है।

सेनेटरी नैपकिन बिजनेस शुरू करने के फायदे........
Sanitary Napkin Business शुरू करने के अनेकों
फायदे हैं क्योंकि भारत सरकार नें भी इस ओर महिलाओं को जागरूक करने के लिए एवं उन्हें कम दरों पर या मुफ्त में भी सेनेटरी नैपकिन प्रदान करने के लिए प्रयासरत रही है। महिलाओं के स्वाभिमान एवं आत्म सम्मान को कोई ठेस न पहुंचे इसके लिए सरकार एवं समाज इस कोशिश में लगा हुआ है की महिलाएं ऋतु चक्र की स्वच्छता को लेकर जागरूक हो पायें | इसलिए सेनेटरी पैड बिजनेस शुरू करने के अनेकों फायदे हैं इनमें से कुछ प्रमुख फायदों है जैसे....
चूँकि Sanitary Napkin बनाने के लिए आम तौर पर लकड़ी के गुदे का इस्तेमाल कच्चे माल के तौर पर किया जाता है जिसका biodegradable होना एक Typical Properties है।
इस व्यापार को शुरू करने या फिर नैपकिन बनाने के लिए किसी विशिष्ट शिक्षा या तकनीक की आवश्यकता नहीं होती इसलिए उद्यमी ग्रामीण और घरेलु महिलाओं को भी कार्य पर रख सकता है। जिससे उन्हें रोजगार मिल जाता है और उद्यमी को सस्ते में कार्य करने वाले कर्मचारी।

सेनेटरी नैपकिन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?.
वैसे तो इसमें कोई दो राय नहीं की #sanitarynapkins #manufacturing #business में आने वाला खर्चा और प्रक्रियाएं उसके Shapeया उत्पादन क्षमता पर निर्भर करेगा। यानिकी बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने में न सिर्फ उद्यमी का खर्चा बढ़ जाएगा बल्कि व्यापार को शुरू करने में होने वाली प्रक्रियाएं भी थोड़ी जटिल हो जायेंगी।
और बड़े स्तर पर इस व्यापार को शुरू करने में 5 करोड़ से लेकर से 10 करोड़ तक खर्चा आ सकता है । जबकि छोटे स्तर पर इस तरह का व्यापार शुरू करने के लिए उद्यमी को मात्र कुछ लाख रूपये खर्च करने की आवश्यकता हो सकती है। तो आइये जानते हैं की कैसे कोई व्यक्ति खुद का सेनेटरी नैपकिन बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकता है ।

वित्त की व्यवस्था करें
यदि उद्यमी छोटे स्तर पर sanitarynapkins बनाने का व्यापार शुरू करना चाहता है तो उसे लगभग 4-6 लाख रूपये खर्च करने की आवश्यकता हो सकती है। इसके अलावा यदि उद्यमी किसी सरकारी योजना के तहत ऋण लेने के बारे में सोच रहा है तो वह स्टैंड अप इंडिया, प्राइम मिनिस्टर एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम, मुद्रा योजना इत्यादि के तहत ऋण के लिए भी आवेदन कर सकता है।

जरुरी अप्रूवल प्राप्त -
भारत में Sanitary Napkin को तकनिकी कपड़े की श्रेणी में रखा गया है इसलिए इस तरह का व्यवसाय शुरू करने के लिए फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से स्वीकृति लेने की आवश्यकता नहीं होती है।
जब उद्यमी द्वारा सेनेटरी पैड का निर्माण कर लिया जाता है तो इसे NABL की प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा जा सकता है। इन सबके अलावा उद्यमी को अपने व्यवसाय को फैक्ट्री एक्ट के तहत रजिस्टर करने की आवश्यकता हो सकती है या फिर स्थानीय प्राधिकरण जैसे नगर निगम इत्यादि से ट्रेड लाइसेंस लेने की आवश्यकता हो सकती है।

मशीनरी एवं कच्चा माल खरीदें-
मशीन सप्लायर की जानकारी उद्यमी को indiamart, ट्रेडइंडिया जैसी वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे आसानी से ढूँढा जा सकता है। जहाँ आटोमेटिक मशीनों की कीमत तीन लाख से शुरू होकर 50 लाख तक के बीच कुछ भी हो सकती है वहीँ मैन्युअल मशीनरी को 2-3 लाख के निवेश के साथ आसानी से ख़रीदा जा सकता है। कुछ प्रमुख मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट इस प्रकार से है।

1.Napkin Pulverizer Machine
2.Gumming Device
3.Sealing Embossing Machine
4.Napkin Press Machine
5.Packaging Unit
6.UV Treated Sterilizer

जहाँ तक कच्चे माल का सवाल है इसको भी उद्यमी मशीन प्रदान करने वाले सप्लायर से ही खरीद सकता है। लेकिन यदि किसी कारणवश मशीन सप्लायर Sanitary Napkin बनाने में इस्तेमाल में लाये जाने वाले कच्चे माल को प्रदान करने में असमर्थ है तो इसके लिए भी उद्यमीindia mart या ट्रेडइंडिया जैसी वेबसाइट के माध्यम से ही सप्लायर ढूंढ सकता है। सेनेटरी नैपकिन बनाने में इस्तेमाल में लाये जाने वाले कच्चे माल की लिस्ट कुह इस प्रकार से है।
1.Soft Tissue Paper
2. Release Paper
3.Non Woven Fabric Roll
4.Gel Sheet
5.Soft Wood Pulp Sap Gel Powder
6.PE Blue Sheet
7.Flat Elastic String with Plastic Lock
8.Hot Melt Gum Material

उत्पादन शुरू करें-
एक बार जब उद्यमी मशीन और कच्चे माल की व्यवस्था कर लेता है तो उसके बाद Sanitary Napkin का निर्माण करना बहुत अधिक कठिन नहीं रह जाता है। आटोमेटिक मशीन में तो इसके निर्माण की प्रक्रिया और भी सरल हो जाती है और मशीन को संचालित करने की ट्रेनिंग भी मशीन सप्लायर द्वारा ही दी जाती है।

Phone:- 7838392800
Email:- [email protected]

Want to know more about #Corpbiz​?

Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. https://bit.ly/3w7AFJ5

Website: https://corpbiz.io​
Facebook:   / corpbizhq​  
Twitter:   / corpbizhq​  
Instagram:   / corpbizhq  
LinkedIn:   / corpbizhq  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке