Ramleela | रामलीला | Day - 8 | Live | Ramanand Sagar’s Ramayan

Описание к видео Ramleela | रामलीला | Day - 8 | Live | Ramanand Sagar’s Ramayan

   • बजरंग बाण | पाठ करै बजरंग बाण की हनुम...  
बजरंग बाण | पाठ करै बजरंग बाण की हनुमत रक्षा करै प्राण की | जय श्री हनुमान | तिलक प्रस्तुति 🙏 Watch the video song of ''Darshan Do Bhagwaan'' here -    • दर्शन दो भगवान | Darshan Do Bhagwaan ...  

Watch the story of "Ramleela - Day - 8" now!

श्री राम जी से आज्ञा लेने के बाद वानर सेना माता सीता को खोजते हुए समुद्र के किनार आकर अटक जाते हैं उन्हें आगे जाने का रास्ता नहीं मिलता तो वो सब श्री राम को माता सीता की खबर लिए बना मुँह नहीं दिखाना चाहते थे इसलिए वो अपने प्राण त्यागने के लिए अनशन पर बैठ जाते हैं और पान त्यागने की ठान लेते हैं। तभी वहाँ बैठे समपाती यह सब देख रहे थे वो उनसे उनके बारे में पूछते हैं की वो कौन हैं और क्यूँ आए हैं तो वो उन्हें सब कुछ बता देते हैं की वो सीता की खोज में आए हैं। समपाती अपने भई जटायु की मृत्यु का सुन कर दुःखी होता है। वो उन्हें बताता है की रावण सीता जी को लंका लेकर गया है और सीता जी इस वक्त अशोक वाटिका के पास बैठी हैं और रो रही हैं। लंका तक पहुँचने के लिए हनुमान जी को जामवन्त उनकी शक्तियाँ याद दिला देते हैं।

हनुमान जी अपनी शक्तियों को याद करके लंका की ओर निकल पड़ते हैं समुद्र के ऊपर से उड़ते हुए उन्हें राक्षसी मिलती है जिस हनुमान मार कर निकल जाते है। और लंका पहुँच जाते हैं। हनुमान जी लंका पहुँचते हैं तो वहाँ लंकिनी मिलती है जो लंका के द्वार की पहरेदार थी वह हनुमान जी को रोकती है तो हनुमान जी उसे सबक़ सिखा देते हैं। और लंका में प्रवेश कर जाते हैं हनुमान जी रावण के राज महल में घूमते हैं तो उन्हें वहाँ राम नाम का जाप सुनाई देता है। हनुमान जी लंका में राम नाम सुन कर हैरान हो जाते हैं की रावण के राज्य में कौन राम भक्त है। हनुमान जी भेष बदल कर उस घर में जाते हैं तो वो वहाँ पर विभीषण मिलता है दोनों में श्री राम को लेकर वार्ता होती है। दोनों एक दूसरे के बारे में जान लेते हैं और श्री राम भक्ति पर मित्र बन जाते हैं।

हनुमान जी विभीषण से मिलने के बाद हनुमान जी सीता जी के पास जाते हैं। हनुमान जी सूक्ष्म रूप बना कर पेड़ में छिप कर देखते हैं की रावण माता सीता को डराने की कोशिश कर रहा था और माता सीता घास का तिनका लिए बैठी थी जिस से रावण ऐसे डर रहा था की वो उसकी जान ले लेगा। रावण के जाने के बाद हनुमान जी नीचे उतर कर माता सीता से मिलते हैं और उन्हें अपना परिचय देते हैं की उन्हें श्री राम ने भेजा है और वो उन्हें अपने साथ श्री राम के पास ले जाएँगे। माता सीता हनुमान को कहती हैं की मैं तुम्हारे साथ नहीं चल सकती श्री राम को ही मुझे लेने के लिए आना पड़ेगा क्योंकि रावण के पाप का घड़ा भार चुका है। हनुमान जी को माता सीता से आज्ञा लेकर वापस जाने से पहले वाटिका से फल खाने की आज्ञा माँगते है। माता सीता से आज्ञा लेकर हनुमान जी वाटिका की ओर चले जाते हैं। माता सीता से आज्ञा लेकर हनुमान जी वाटिका की ओर चले जाते हैं। हनुमान जी लंका के सैनिकों की ताक़त और रावण से मिलने की भी सोचते हैं की रावण को भी मिल कर सबक़ सिखाया जाए और श्री राम की शरण में आने का मौक़ा भी उसे मिल सके। हनुमान जी अशोक वाटिका में जाकर उसे उजाड़ देते हैं।

रावण के सैनिक हनुमान जी को रोकते हैं तो हनुमान जी उन्हें पिट कर भगा देते हैं। रावण के सैनिक सभा में राजा के पास जाते हैं और हनुमान की हरकत के बारे मीन रावण को बताते हैं। रावण का पुत्र अक्षय हनुमान जी को बंदी बनाने के लिए आता है तो हनुमान जी उसे मार देते हैं। अक्षय की मृत्यु से क्रोधित होकर रावण का दूसरा पुत्र मेघनाध हनुमान जी को दंड देने के लिए आता है और हनुमान जी पर ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करता हैं। हनुमान जी को कोई भी शस्त्र और अस्त्र हानि नहीं पहुँचा सकता था इसलिए ब्रह्मास्त्र उनके सामने जाकर रुक जाता है आऊँ हनुमान जी ब्रह्मास्त्र का सम्मान करते हुए खुद को मेघनाध का बंदी बन जाते हैं ताकि वो रावण से मिल सके। हनुमान जी बंदी बन कर रावण की सभा में पहुँच जाते हैं और रावण को बताते हैं की वो श्री राम जी का भक्त और उनका सेवक है वो यहाँ माता सीता के बारे में पता लगाने आया था और यदि उसने माता सीता को श्री राम के पास नहीं लौटाया तो उसका अंत निश्चित है।

श्री राम के बारे में सुनकर रावण हंसने लगता हाई और है और हनुमान जी को मारने की सजा सुना देता हिया लेकिन विभीषण हनुमान जी का पक्ष लेकर कहते हैं की एक वानर को मार कर क्या फ़ायदा होगा आप इसे मुक्त कर दीजिए। रावण हनुमान जी को जीवित छोड़ देते हैं और दंड के रूप में उनकी पूँछ में आग लगाने की आज्ञा दे देता है। हनुमान जी अपनी पूँछ में लगी आग से रावण की सारी लंका को जला देते हैं और वापस श्री राम के पास लौट जाते हैं।

In association with Divo - our YouTube Partner

#Ramayan #RamayanonYouTube

Комментарии

Информация по комментариям в разработке