Pala-thand se fasal ka bachav | Save crop from frost | frost injury | keep crops safe from pala |

Описание к видео Pala-thand se fasal ka bachav | Save crop from frost | frost injury | keep crops safe from pala |

औस जब बर्फ बनती है तो पत्तों के अंदर बाहर नुकसान होता है , पत्ते गल सड़ जाते हैं , बचने के लिए पॉलीथीन या पराली से ढकें , या हल्का पानी दें, 10 kg urea + 3 kg sulphur डालें , या sulphur 500 gm का स्प्रे करें , स्प्रे शामको करें क्योंकि पाला रात को पड़ता है और sulphur स्प्रे से कुछ गर्मीआती है कुछ घंटों के लिये । पाला तब पड़ता है जब ठंड ज़्यादा हो , मौसम साफ़ हो और हवा ना चल रही हो ।
आप sulfuric एसिड 100 ml को 100 लीटर पानी में स्प्रे कर सकते हैं , फायदा होगा । यूरिया 2 kg को 100 लीटर पानी में स्प्रे से भी फायदा होगा । अगर पाला से नुकसान हो गया है तो सबसे पहले boron 100 gm + npk 12-61-0 + zinc chelated 100 gm को 100-120 लीटर पानी में स्प्रे करें , साथ में सागरिका भी मिलने से दोबारा हरियाली फुटाव जल्दी होगा ।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке