राम राम खम्मा घणी…. राजस्थान दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ 🙏🏻। राजस्थान दिवस हर साल 30 मार्च को मनाया जाता है. साल 1949 में इसी दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जयपुर में वृहद् राजस्थान का उद्घाटन किया था. 30 मार्च, 1949 को सयुक्त राजस्थान मे 4 बड़ी रियासते जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर, और बीकानेर रियासतों का विलय होकर ‘वृहत्त राजस्थान ’ बना था. तब से हम हर वर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाते है।राजस्थान में कई पर्यटन स्थल हैं, जिनमें से रोजाना हज़ारों की संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं. यहां जैसलमेर की अपनी अलग पहचान है, जहां हिचकोले खाते हुए पर्यटक ऊंटों की सवारी का आनंद लेते हैं. झीलों की नगरी उदयपुर , महाराणा प्रताप का मेवाड़ ,पिंक सिटी जयपुर,ब्लू सिटी जोधपुर पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान के महत्वपूर्ण है
राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है. यह अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और रोमांचक इतिहास के लिए जाना जाता है. राजस्थान को ‘लैंड ऑफ़ किंग्स’ भी कहा जाता है. राजस्थान में कई किले, हवेलियां, झीलें, नदियां, झरने, मरुस्थल, और राष्ट्रीय उद्यान हैं. राजस्थान की संस्कृति अलग-अलग समुदायों और शासकों का योगदान है. यहां की संस्कृति दुनिया भर में मशहूर है. राजस्थान की संस्कृति में थार रेगिस्तान, ऊंट की सवारी, घूमर और कालबेलिया नृत्य, और रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान शामिल हैं.
राजस्थान, अपने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, और रसोईयती महत्व के लिए भी जाना जाता है. यहां के महाराजाओं का आडंबर और शानदार वास्तुकला उन्हें अद्वितीय बनाती है. राजस्थान का खाना-पीना भी खासा मशहूर है. राजस्थान, आभूषण उद्योग के लिए भी जाना जाता है. यहां हैंडकटिंग रत्नों में दुनिया के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है.
राजस्थान में कई वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय पार्क भी हैं. डेजर्ट नेशनल सैंक्चुअरी, जैसलमेर, कुंभलगढ़ वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुअरी, हॉर्स सफ़ारी, और राष्ट्रीय चंबल वन्यजीव अभयारण्य, यहां के कुछ मशहूर वन्यजीव अभयारण्य हैं. रणथंभौर नेशनल पार्क, और सरिस्का नेशनल पार्क भी राजस्थान में हैं.
courtesy : @RajasthanTourismChannel
(rajasthan,rajasthan tourism,incredible india,rajasthan tour,rajasthan vlog,incredible rajasthan,rajasthan travel,incredible,rajasthan tourism ad,incredible folk music of rajasthan india,rajasthan - the incredible state of !ndia,rajasthan culture,rajasthan video,rajasthan vlog in hindi,rajasthan (indian state),jaisalmer rajasthan,rajasthan travel vlog,rajasthan tourism video,rajasthan city,rajasthan culture dance,rajasthan india,the incredible india)
Информация по комментариям в разработке