पितरों की मुक्ति के लिए क्यों महत्वपूर्ण है मकर संक्रांति

Описание к видео पितरों की मुक्ति के लिए क्यों महत्वपूर्ण है मकर संक्रांति

#मकरसंक्रांति
#पितर
#संक्रान्ति
मकर सक्रांति के पुण्यकाल में सफेद तिल मिश्रित जल में तीर्थादि नदी सरोवर गंगा नर्मदा आदि पवित्र सद्भाव पूर्वक स्नान करें यदि घर में स्नान करें तो जल पात्र में तिल और तीर्थ जल गंगा यमुना नर्मदा आदि को मिलाकर तीर्थों का ध्यान करते हुए स्नान करें ।
शिवलिंग पर रुद्राभिषेक अथवा जल चढ़ाएं सूर्य देव की मूर्ति की सविधि पूजन करें सूर्य को विशेषार्घ्य प्रदान करें। वाल्मीकि रामायणान्तर्गत श्री आदित्यरहृदय स्तोत्र, महाभारतान्तर्गत अष्टोत्तरशतनामात्मक सूर्यस्तोत्र सूर्य सहस्त्रनामावली अथवा सूर्य सूक्त का विशेष पाठ करें। वैदिक पौराणिक सूर्य बीज मंत्र अथवा ॐ घृणि सूर्याय नमः का जप करें।
सूर्यसूक्त आदि मंत्रों से हवन करें

यथाशक्ति नूतन पात्र बर्तन श्वेततिल श्वेत वस्त्र श्वेताधन्य चावल आदि धातु सुखा अन्न पकवान दूध खीरान्न गुड़ पायस खिचड़ी तथा श्रीफल सहित दक्षिणा दान करें।
गायों को गौशाला में जाकर घास खिलाएं यथाशक्ति गोदान करें पुण्य काल की अवधि में सात्विक धार्मिक वृत्ति का निर्वाह संयम पूर्वक करना चाहिए संक्रांति के पुण्य काल में स्नान दान पूजा दी का विशेष महत्व है ।🌞

Комментарии

Информация по комментариям в разработке