दानदाताओं का हुआ सम्मान | नारायण लिंब एवं कैलिपर फिटमेंट शिविर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

Описание к видео दानदाताओं का हुआ सम्मान | नारायण लिंब एवं कैलिपर फिटमेंट शिविर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

नारायण सेवा संस्थान के द्वारा 1 दिसम्बर 2024 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में "नारायण लिंब एवं कैलिपर फिटमेंट शिविर" का आयोजन किया गया। जिसमें पधारे दिव्यांग भाई-बहनों को 316 नारायण लिंब और 288 कैलिपर वितरित किये गए। इस शिविर में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अलावा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के अलावा कई गणमान्य लोग पधारे। इस दौरान संस्थान के ट्रस्टी निदेशक देवेंद्र चौबीसा के द्वारा शिविर में पधारे सभी दानवीर भामाशाहों और अतिथिगणों का सम्मान किया गया।

#narayansevasansthan #helping #uttarpradeshnews #lucknow #artificiallimb #divyang

Комментарии

Информация по комментариям в разработке