मान्यता प्राप्त पत्रकार कैसे बने, Press card for Journalists

Описание к видео मान्यता प्राप्त पत्रकार कैसे बने, Press card for Journalists

कॉल 8871022710 ekhabar social news network

बैचलर ऑफ़ आर्ट्स

पत्रकारिता मे कैरियर बनाने के लिए ये कोर्स काफी अच्छा होता है व काफी कम खर्च के साथ आप ये कोर्स कर सकते है इस कोर्स मे आपको पत्रकारिता से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी बतायी जाती है जिससे आप पत्रकारिता मे अपना कैरियर बना सके

न्युनतम शैक्षणिक योग्यता – 12th पास होना अनिवार्य व 50% अंक होने अनिवार्य है।

कोर्स की अवधि – 3 वर्ष

कोर्स का सालाना खर्च – 25,000 से 1 लाख रुपये सालाना

बैचलर ऑफ़ साइंस बीएससी

पत्रकारिता से जुडी ये एक टेक्निकल डिग्री होती है जिसको करने के बाद आप पत्रकारिता मे किसी भी बडी पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते है व इस कोर्स के बाद आपको न्युज एडिटर, विडियो मेकर, विसुअल एडिटिंग ग्राफिक आदि के कार्य मे नौकरी मिलने की सम्भावना अधिक रहती है।

न्युनतम शैक्षणिक योग्यता – Science मे 12th पास न्युनतम 50% अकं होने अनिवार्य

कोर्स की अवधि – 3 वर्ष

कोर्स का सालाना खर्च – 50,000 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये तक सालाना खर्च

बी जे एम् सी
पत्रकार बनने के‌ लिए ये सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको 100% इस क्षेत्र मे नौकरी मिल जाती हैं इस कोर्स मे आपको पत्रकारिता से जुडी हर छोटी व बडी जानकारी बतायी जाती है व इस कोर्स मे आप् बेसिक से लेकर एडवांस पत्रकारिता तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं पत्रकार बनने के लिए ये कोर्स बिल्कुल सही है व इस कोर्स को करने के बाद आप पत्रकारिता से जुडी किसी भी बडी पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

न्युनतम शैक्षणिक योग्यता – 12th पास होना अनिवार्य व 50% अंक होने अनिवार्य

कोर्स की अवधि – 3 वर्ष

कोर्स का सालाना खर्च – 50,000 रुपये से लेकर 2,50,000 रुपये सालाना खर्च

अगर आप पत्रकारिता के लिए डिप्लोमा करना चाहते है तो आपका ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है आप ग्रेजुएशन होने के बाद पत्रकारिता के लिए डिप्लोमा कर सकते है व आप मास्टर डिग्री करना चाहते है तो भी आप इसका डिप्लोमा कर सकते हैं पत्रकारिता के डिप्लोमा की अवधि 1 वर्ष की होती हैं। पत्रकारिता के लिए आप निम्न कोर्स कर सकते हैं।

Master of Art (Journalism)

Master of Art (Mass Communication)

Executive Diploma in Journalism

PG Diploma in Journalism and Mass Communication

PG Diploma in Broadcast जर्नलिज्म


आखिर क्या मायने रखती है पत्रकारों के लिये मान्यता

वर्तमान में केवल प्रिंट और टेलीविजन के पत्रकार प्रेस सूचना ब्यूरो से सरकारी मान्यता प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।

सरकार ने एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें यह कहा गया है कि जो पत्रकार नकली खबर (विवादित खबर या संवेदनशील खबर) को फैलाएगा या किसी भी प्रकार की खबर को विवादित तरीके से पेश करेगा

उस पत्रकार की सरकारी प्रेस मान्यता रद्द कर दी जाएगी और आगे के लिए भी वह पत्रकार निलंबित हो जाएंगे।

केवल प्रिंट और टेलीविजन पत्रकार वर्तमान में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) से सरकारी मान्यता प्राप्त करने के योग्य हैं।

..
डिजिटल मीडिया में पत्रकारिता करने के अवसर और कैसे उसकी मान्यता हो इसके लिए मैं आपको अगले वीडियो में बताऊंगा
..
पत्रकारों की मान्यता के लिए संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार,


यदि प्रिंट मीडिया में किसी भी प्रकार की फर्जी खबर की सूचना मिलती है तो इसे सीधे प्रेस सूचना ब्यूरो को भेजा जाएगा


और जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित ऐसे मामले होंगे उनको न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) को भेजा जाएगा। उसके बाद ये दोनों सरकारी संस्थान 15 दिनों के भीतर यह तय करेंगे की यह खबर वास्तब में नकली है कि नहीं।


और अगर इस बात की पुष्टि होती है कि खबर झूठी है तो संबंधित पत्रकार की मान्यता को उसकी पहली गलती के लिए छह महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा

और दूसरी गलती पर एक साल के लिए निलंबित कर दिया जाएगा और कोई पत्रकार इन नियमों का तीसरी बार उल्लंघन करता है तो उस पत्रकार की मान्यता स्थायी रूप से रद्द कर दी जाएगी।


इन नए नियमों के लागू करने के निर्णय का पत्रकारों ने कड़ा विरोध किया है और इसी मुद्दे पर aap sabhi पत्रकारों ki kya rai hai commnet karke bataye..


सूचना और प्रसारण ne कहा hai कि गैर-मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी नकली समाचारों को फैलाने के लिए कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

झूठी खबरों को परिभाषित किए बिना, उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल प्रसारण और समाचार पोर्टल के लिए नियमों का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति की स्थापना की गई थी।

sarkari मान्यता ke niyam


मान्यता प्राप्त करने के लिए संवाददाताओं या कैमरामैन को पूर्णकालिक पत्रकार के रूप में पांच साल के अनुभव की आवश्यकता होती है। फ्रीलांस पत्रकारों को 15 साल के अनुभव की आवश्यकता होती है।

तब योग्य पत्रकारों का विवरण केन्द्रीय गृह मंत्रालय को प्रदान किया जाता है, जिसके बाद उन्हें एक मान्यता पत्र जारी किया जा सकता है पर इसके लिए उन्हें पहले पुलिस द्वारा सत्यापित किया जाना होता है।

मान्यता या उसके नवीनीकरण के लिए आवेदन करने वाले संवाददाताओं और कैमरा मैन के नामों पर विचार करने के लिए केन्द्रीय प्रेस प्रत्यायन समिति को साल में कम से कम दो बार मुलाकात करनी चाहिए।

आठ सदस्यीय समिति का नेतृत्व पीआईबी के प्रधान महानिदेशक द्वारा पदेन अध्यक्ष के रूप में किया जाता है। इसके अलावा इस समिति में भारतीय प्रेस परिषद और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।


औसतन, सरकार द्वारा अनुमानित 3,000 प्रेस मान्यता कार्ड प्रति वर्ष जारी किए जाते हैं।



www.ekhabar.in

Комментарии

Информация по комментариям в разработке