UGC NET/JRF Geography Paper 2 | December 2006 | भूगोल | Geography Marathon | December 2024

Описание к видео UGC NET/JRF Geography Paper 2 | December 2006 | भूगोल | Geography Marathon | December 2024

उत्तरी-ध्रुव आर्कटिक महासागर के अंतर्गत अवस्थित है जबकि दक्षिणी-ध्रुव अंटार्कटिक महाद्वीप के अन्तर्गत अवस्थित है। निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त इस तथ्य का उपयोग समर्थनकारी तर्क के रूप में करता है।

(a) थ्योरी ऑफ आइसोस्टेसी

(b) थ्योरी ऑफ प्लैट टेस्टोनिन्स

(c) कान्बेन्टिव करेंट थ्योरी

(d) टेट्राहेड्रल थ्योरी ✓



सिंधु तथा ब्रह्मपुत्र के उदाहरण हैं:

(a) उत्तरवर्ती अपवाह तंत्र

(c) पूर्ववर्ती अपवाह तंत्र✓

(b) अध्यारोपित अपवाह तंत्र

(d) अनुवर्ति अपवाह तंत्र


दो अनुक्रमिक ज्वारों के बीच का औसत समय-अंतराल

(a) 6 घण्टे, 13 मिनट

(b) 12 घण्टे, 26 मिनट ✓

(c) 24 घण्टे, 50 मिनट

(d) 18 घण्टे, 39 मिनट



स्थान को निर्धारित करने के लिए अक्षांश तथा देशांता दोनों को जानना आवश्यक है :

(a) स्थानीय समय

(b) उच्चता

(c) मानक समय

(d) अवस्थिति✓






नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। नीचे दिये गए कूटों से अपना उत्तर चुनें।

कथन (A) : क्षोभमंडल, वायुमंडल का वह निचला भाग है जिसमें बादल छाने तथा तूफान उठने जैसी मौसमजन्य घटनाएँ घटित होती हैं।

कारण (R) : क्षोभमंडल में तापमान ऊँचाई के साथ घटता है। कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। ✓

(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।

(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।







कथन (A) : समुद्री तलें महाद्वीपीय तलों से कम पुरानी होती हैं।

कारण (R) : कम घनत्ववाली तथा फलस्वरूप उत्प्लावक । होने के कारण समुद्री तलें 'सबडन्शन जोन' के 'मेंटल' में धकेली नहीं जाती।

a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। ✓

(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।

(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।





कथन (A) : भू-दृश्य के अपरदन को संभव बनाने वाली ऊर्जा का परम-स्त्रोत सूर्य है।

कारण (R) : सौर-ऊर्जा भूतलीय जल को वाष्पित करता है जिसमें से कुछ बाद में वर्षा तथा बर्फ के रूप में पर्वतीय प्रदेशों में गिरता है।

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही

व्याख्या है। ✓

(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।

(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।


कथन (A) : भूकम्प का आकार-प्रकार अधिकेन्द्र के निकट अधिकतम होता है तथा यह दूरी के साथ घटता जाता है।

कारण (R) : भूकम्प द्वारा निष्कासित ऊर्जा को उसके आकार-प्रकार के द्वारा स्थापित किया जा सकता है।

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। ✓

(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।

(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।







क्षेत्रीय रूपांकन के लिए इनमें से किसका उपयोग किया जा सकता है?

(a) ग्रैविटी पोटेंशियल मॉडल

(b) रैंक-साइज रूल ✓

(c) लोस्व सेटलमेण्ट मॉडल

(d) सेंट्रल प्लेस मॉडल








क्षेत्रीय असंतुलन इनमें से किस कारण से उत्पन्न नहीं होता है?

(a) संसाधनों का विषम वितरण

(b) टिकाऊ आर्थिक विकास ✓

(c) संसाधनों का अभाव

(d) प्रौद्योगिकी का अभाव






नोडल रीजन्स' का परिसीमन किया जाता है?

(a) स्थानिक परस्पर क्रिया के आधार पर✓

(b) एकरूपता के आधार पर

(c) संसाधन के आधार पर

(d) जिंसों के प्रवाह के आधार पर







लोगों के प्रवास का लाभकारी प्रभाव आरंभिक समय से

ही रहा है। इनमें से महत्वपूर्ण हैं :

(a) विचारों का विसरण

(b) भाषा का प्रचार-प्रसार

(c) विज्ञान तथा प्रौद्योगिकीय नवप्रवर्तना का प्रचार-प्रसार

(d) सभी ऊपर के ✓








ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए छोटे शहर पनपते हैं।

(a) बाजार की सुविधा

(b) 'शैक्षिक सुविधाएँ

(c) स्वास्थ्य सुविधाएँ

(d) प्रशासनिक सुविधाएँ ✓








भारत में शहरी केंद्रों के वर्गीकरण की सर्वाधिक महत्वपूर्ण कसौटी है :

(a) स्थल

(b) आकार

(c) आबादी ✓

(d) कार्य






रैंक साइज रूल' में निम्नतर दर्जा वाले शहर की जनंसख्या के अनुपात में होती हैं।

(a) लघुतम शहर की जनंसख्या ✓

(b) विशालतम शहर की जनसंख्या

(c) मध्यक्रम वाले शहर की जनसंख्या

(d) इनमें से कोई नहीं







राजनीतिक भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?

(a) रूडोल्फ जेलेन

(c) रैट्जेल. एफ. ✓

(b) हैसोफर. के.

(d) हार्टशोर्म. आर.







राजनीतिक भूगोल में रिमलैण्ड थियोरी की विचारधार किसकी देन है?

(a) स्पाइमैन एन. जे. ✓

(b) वार्नर ई.

(c) वेगर्ट एच. डब्लू.

(d) महान ए. टी




वह दार्शनिक दृष्टिकोण जो इस बात का पक्षपोषण करता है कि मनुष्य अपनी प्रकृति के निर्माण के लिए उत्तरदायी होता है।

(a) पॉजिटविज्म (वस्तुनिष्ठवाद) ✓

(b) फन्शनलिज्म (प्रकार्यवाद)

(c) एज्जिस्टेंशियालिज्य (अस्तित्ववाद)

(d) प्रैग्मैटिज्म (व्यावहारिकतावाद)




फसल संयोजन का परिकलन के आधार पर किया जाता है।

(a) निवल कृष्यित क्षेत्र का प्रतिशत क्षेत्र

(b) सकल कृष्यित क्षेत्र का प्रतिशत क्षेत्र

(c) एक क्षेत्र में फसलों का दर्जाकरण ✓

(d) इनमें से किसी के आधार पर नहीं



झरिया कोयला-क्षेत्र कहाँ अवस्थित है?

(a) बिहार

(c) उहीसा

(b) झारखंड ✓

(d) छत्तीसगढ़


'प्रोजेक्ट टाइगर' के नाम से, एक सर्वाधिक सघन संरक्षण प्रयास भारत, में कब शुरू किया गया?

(a) 1963

(b) 1967

(c) 1973 ✓

(d) 1977






"रिशोर्सेज आर नॉट दे बिकम", संसाधन की यह परिभाषा किसने दी?

(a) वॉन थुनेन

(b) ज़िम्मरमैन ✓

(c) हार्टशोर्न

(d) सिन्पल



पशु-पालन वाणिज्यिक पैमाने पर भली-भाँति विकसित हुआ है।

(a) मानूसन क्षेत्रों में

(b) सवाना क्षेत्रों में

(c) प्रेयरी तथा स्टेपी क्षेत्रों में ✓

(d) साहेल क्षेत्रों में




Thanks for Watching

Комментарии

Информация по комментариям в разработке