आराधना और पापों की क्षमा 【चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी】

Описание к видео आराधना और पापों की क्षमा 【चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी】

【हिन्दी, Hindi】
इस वीडियो का प्रतिलिप्यधिकार चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के पास है। अनधिकृत नकल और वितरण निषिद्ध है।

पापों की क्षमा जिससे हम जीवन के वृक्ष के पास जा सकते हैं
आराधना से दी जाती है

पुराने नियम के बलिदान में पापियों का पश्चाताप और परमेश्वर का प्रायश्चित्त हैं।
आदम और हव्वा के पाप करने के बाद, परमेश्वर ने कैन और हाबिल को
बलिदान की भेंट चढ़ाने की अनुमति दी जिनसे वे दोबारा जीवन के वृक्ष के
पास जा सकते थे। बलिदान मूसा के समय तक चलता रहा
और नए नियम में वे आराधना के रूप में बदल गए।

यीशु मसीह आन सांग होंग पशुओं के बदले पापबलि बने

आराधना के बिना जो हम परमेश्वर को देते हैं,
हमें पापों की क्षमा नहीं दी जा सकती।

पुराने नियम की सारी आराधना में पापियों के बदले पशुओं का लहू बहाया गया था।
लेकिन, नए नियम में यीशु ने पापबलि के रूप में स्वयं का बलिदान किया।
इसलिए, हमें यीशु के बलिदान से स्थापित हुई सारी आराधना
आत्मा और सत्य में करनी चाहिए।

मलिकिसिदक की रीति में महायाजक, मसीह आन सांग होंग

इस तथ्य का कि यीशु महायाजक बने, अर्थ है
कि हमें आराधना करना जारी रखना चाहिए।
चर्च ऑफ गॉड के सभी सदस्य सब्त और फसह जैसी सारी आराधना
मनाते हैं और वे पापों की क्षमा और स्वर्ग की आशा की ओर,
जिसे परमेश्वर ने हम से प्रतिज्ञा की है जा रहे हैं।

इब्रानियों 5:9-10
…और सिद्ध बनकर, अपने सब आज्ञा माननेवालों के लिये
सदा काल के उद्धार का कारण हो गया, और उसे परमेश्वर की ओर से
मलिकिसिदक की रीति पर महायाजक का पद मिला।

〖World Mission Society Church of God〗https://watv.org
〖WATV Media Cast〗 https://watvmedia.org/hi
〖Church of God Introduction〗https://introwmscog.com

Комментарии

Информация по комментариям в разработке