निपात (NIPAAT) के भेद और उदाहरण के साथ व्याख्या - एक महत्त्वपूर्ण टॉपिक :: हिंदी व्याकरण

Описание к видео निपात (NIPAAT) के भेद और उदाहरण के साथ व्याख्या - एक महत्त्वपूर्ण टॉपिक :: हिंदी व्याकरण

Thanks For Watching This Video!

Please Do Like and subscribe Us

===========================================================================




Reference Notes:-



निपात की परिभाषा ?निपात किसे कहते हैं ? निपात क्या होते हैं ?


जो अव्यय किसी शब्द के बाद लगकर उसके अर्थ को बल प्रदान करते हैं, वे निपात कहलाते हैं। निपात को अवधारक भी कहते हैं। यह शब्द किसी बात पर जोर देने के लिए प्रयोग किये जाते हैं।

निपात के उदाहरण

(i) उसने मुझसे बात तक नहीं की।
(ii) टीचर के आने भर की देर थी, सब शांत हो गये।
उपर्युक्त वाक्यों में तक, भर आदि शब्द अर्थ को बल प्रदान कर रहे हैं। ये शब्द ‘निपात’ कहलाते हैं।



निपात के प्रकार || निपात के भेद || निपात के कितने प्रकार होते हैं


(1) स्वीकृतिबोधक निपात – हा,जी,जीहाँ

(2) नकारबोधक निपात – जीनहीं,नहीं

(3) निषेधबोधक निपात – मत

(4) प्रश्नबोधक निपात – क्या

(5) विस्मयबोधक निपात – क्या,काश

(6) तुलनाबोधक निपात – सा

(7) अवधारणाबोधक निपात – ठीक,करीब,लगभग,तकरीबन

(8) आदरबोधक निपात – जी

(9) बल प्रदायकबोधक निपात –तो,ही,भी,तक,भर,सिर्फ,केवल


NOTE – निपात का कोई लिंग,वचन नहीं होता।



============================================================================
RC ONLINE ACADEMY
By:-Dr.Rekha Choudhary
============================================================================
All Copyrights Reserved To RCE Technology Pvt.Ltd

Комментарии

Информация по комментариям в разработке