रावण के पूर्वज कौन थे? रावण के वरदान और श्राप#Ravan#vardanबहुत प्रेम पुर्वक सत्कार किया। श्री राम से अगस्त्य मुनि कहने लगे, “युद्ध में जो आपने रावण का संहार किया, वह कोई बड़ी बात नहीं है, परन्तु द्वन्द युद्ध में लक्ष्मण के द्वारा इन्द्रजित का वध सबसे अधिक आश्चर्य की बात है। यह मायावी राक्षस युद्ध में समस्त प्राणियों के लिये अवध्य था।”
उनकी बात सुनकर श्री राम को बड़ा आश्चर्य हुआ। वे बोले, “मुनिवर! रावण और कुम्भकर्ण भी तो महान पराक्रमी थे, महोदर, प्रहस्त, विरूपाक्ष भी कम वीर न थे, फिर आप केवल मेघनाद की ही इतनी प्रशंसा क्यों करते हैं?”
इस पर अगस्त्य मुनि बोले, “इस प्रश्न का उत्तर देने से पहले मैं तुम्हें रावण के जन्म, और वरदान का विवरण सुनाता हूँ। ब्रह्मा जी के पुलस्त्य नामक पुत्र हुये थे जो उन्हीं के समान तेजस्वी और गुणवान थे। एक बार वे महगिरि पर तपस्या करने गये। वह स्थान अत्यन्त रमणीक था। इसलिये ऋषियों, नागों, राजर्षियों आदि की कन्याएँ वहाँ क्रीड़ा करने आ जाती थीं। उन कन्याओं की उपस्थितिइस प्रकार वे दो जातियों में बँट गये। राक्षसों में हेति और प्रहेति दो भाई थे। प्रहेति तपस्या करने चला गया, परन्तु हेति ने भया से विवाह किया जिससे उसके विद्युत्केश नामक पुत्र उत्पन्न हुआ। विद्युत्केश के सुकेश नामक पराक्रमी पुत्र हुआ। सुकेश के माल्यवान, सुमाली और माली नामक तीन पुत्र हुये। तीनों ने ब्रह्मा जी की तपस्या करके यह वरदान प्राप्त कर लिये कि हम लोगों का प्रेम अटूट हो और हमें कोई पराजित न कर सके। वर पाकर वे निर्भय हो गये और देवताओ और, असुरों को सताने लगे। उन्होंने विश्वकर्मा से एक अत्यन्त सुन्दर “सत्ता के मद में रावण सभी देवताओं, ऋषियों, यक्षों और गन्धर्वों को अनेक प्रकार के कष्ट देने लगा। एक बार उसने कुबेर पर चढ़ाई करके उसे युद्ध में पराजित कर दिया और अपनी विजय के रूप में कुबेर के पुष्पक विमान पर अधिकार कर लिया। उस विमान का वेग मन के समान तीव्र था। वह अपने ऊपर बैठे हुये लोगों की इच्छानुसार छोटा या बड़ा रूप धारण कर सकता था। विमान में मणि और सोने की सीढ़ियाँ बनी हुई थीं और तपाये हुये सोने के आसन बने हुये थे। उस विमान पर बैठकर जब वह ‘शरवण’ नाम से प्रसिद्ध सरकण्डों के विशाल वन से होकर जा रहा था तो भगवान शंकर के पार्षद नन्दी ने उसे रोकते हुये कहा कि दशग्रीव! इस वन में स्थित पर्वत पर भगवान शंकर क्रीड़ा करते हैं, इसलिये यहाँ सभी सुर, असुर, यक्ष आदि का आना निषेध कर दिया गया है। नन्दी के वचनों से क्रुद्ध होकर रावण विमान से उतरकर भगवान शंकर की ओर चल पडा उसे रोकने के लिये उससे थोड़ी दूर पर हाथ में शूल लिये नन्दी और दूसरे शिवगढ खड़े हो गये। उनका मुख उसे देखकर रावण ठहाका मारकर हँस पड़ा। इससे कुपित होकर नन्दी बोले कि दशानन! तुमने मेरे वानर रूप की अवहेलना की है, इसलिये तुम्हारे कुल का नाश करने के लिये मेरे ही समान पराक्रमी रूप और तेज से सम्पन्न वानर उत्पन्न होंगे। रावण ने इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया और बोला कि जिस पर्वत ने मेरे विमान की यात्रा में बाधा डाली है, आज मैं उसी को उखाड़ फेंकूँगा। यह कहकर उसने पर्वत के निचले भाग में हाथ प्रार्थाना करने पर उसे एक चन्द्रहास नामक खड्ग भी दिया।” बनाने के लिये कहा। इस पर विश्वकर्मा ने उन्हें लंकापुरी का पता बताकर भेज दिया। वहाँ वे बड़े आनन्द के साथ रहने लगे। माल्यवान के वज्रमुष्टि, विरूपाक्ष, दुर्मुख, सुप्तघ्न, यज्ञकोप, मत्त और उन्मत्त नामक सात पुत्र हुये। सुमाली के प्रहस्त्र, अकम्पन, विकट, कालिकामुख, धूम्राक्ष, दण्ड, सुपार्श्व, संह्नादि, प्रधस एवं भारकर्ण नाम के दस पुत्र हुये। और माली के अनल, अनिल, हर और सम्पाती नामक चार पुत्र हुये। ये सब बलवान और दुष्ट प्रकृति होने के कारण ऋषि-मुनियों को कष्ट दिया करते थे। उनके कष्टों से दुःखी होकर ऋषि-मुनिगण जब भगवान विष्णु की शरण में गये तो उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं इन दुष्टों का अवश्य ही नाश करूँगा।
“जब राक्षसों को विष्णु के इस आश्वासन की सूचना मिलीChauhan Motivational चैनल पर आप सभी का स्वागत है हमारे Chauhan Motivational चैनल का उद्देश्य उन लोगो को Motivate करना है और सही राह दिखाना है जो लोग अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करके हार मान चुके हैं और उम्मीद छोड़ चुके है तो आपको Chauhan Motivational चैनल पर आपको Poweful Motivational Video हमारेChauhan Motivational चैनल पर आपको Motivational Video देखने को मिलेगी जो आपको अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित करेगी और आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए तड़प उठेंगे और अपने लक्ष्य को पाने को फिर से तैयार हो जायेगा इसलिए हमारे Chauhan Motivational चैनल को हमेशा देखते रहिएऔर सब्सक्राइब कीजिए धन्यवाद ...#You Tube / @nagendrachauhan.gmailcomnagendra Link:https://www.facebook.com/profile.php?... #Motivational story #Motivational video
#power motivational video in hindi
#motivational kahani
#inspiring video
#life changing video
#motivational quose
#motivational stries
Your Quorks: life changing top motivational best motivational life top inspiring video motivational speech motivational for students motivational video for in Hindi success in life motivational speech in Hindi quotes in hindi motivational video in hindi shorts videos youtube shorts videos viral video puran ved Ramayan Geeta itihas upnised mahabharat educetion earth gyan trending videos
Top Inspiring video,motivational speech, biography in Hindi, motivational video in hindi, motivational speech in Hindi, Hindi motivational, motivationalvidio for student, success, motivational stories,
Информация по комментариям в разработке