सुवर्णप्राशन संस्कार – एक भारतीय परंपरा
भारत की इस धरा ने – हमारी साँस्कृतिक परंपराने कई महापुरुषो, संतो, शूरवीरो, बौद्धिको, महान तत्ववेत्ताओ को जन्म दिया है। पर इस परंपरा को खडी करने और इतने सारे महान चरित्रो का संगोपन कैसे किया होगा यह हमने कभी सोचा है क्या? हमारे प्राचिन ऋषिओंने इसके लिये अथाग परिश्रम उठाया है। समाज स्वस्थ – निरोगी बने इसके लिये आज कई सामाजिक, धार्मिक संस्थान और खुद सरकार भी चिंतित और कार्यरत है। अरबो रुपियो का बजट हमारे आरोग्य की रक्षा के लिये सरकार और आंतरराष्ट्रीय संस्थाएँ खर्च करती है। भिन्न-भिन्न प्रकार के केम्प, सहाय, जागृकता बढें इसके लिये विज्ञापन, फरजियात टीकाकरण द्वारा बहुत ही जोरो से प्रयत्न होता रहता है। कभी कभी इसके परिणमो की और नजर करें तो प्रयत्न के सामने परिणाम बहुत ही अल्प मात्रा में दिखता है । समाज में शारीरिक स्वस्थता के प्रति जागरुकता बढी है, पर मानसिक स्वस्थता का क्या?
उसके लिये कभी किसीने विचार किया है क्या?……
मानसिक अस्वस्थ, निर्माल्य एवं असंस्कारी समाज अगर दीर्घायुष्य पाता है तो आशिर्वाद के बदले शाप ही होगा. समग्र विश्वमें सबसे प्राचिनतम और समग्र विश्वको मार्गदर्शन देने के साथ साथ आधुनिक विज्ञान को अति महत्वपूर्ण सिद्धांतो की भेंट करनेवाले आयुर्वेद के सिद्धांत आज भी वैसे के वैसे ही असरकारक है । इसके सामने आधुनिक चिकित्सा विज्ञानमें हर पाँच साल में उनकी मान्यता को खुद ही मिटाते है । पाँच साल पहले का अमृततुल्य औषध आज जहर बन जाता है। कभी बच्चे को माँ का दूध नहीं देना चाहिये ऐसा कहने वाले लोग ही वही “माँ का दूध अमृततुल्य है” – यहाँ समजाने के लिये अरबो रुपयो का खर्च सरकार से करवाते है।
सुवर्णप्राशन संस्कारतो फिर, सही माने में स्वस्थ समाज कैसा होना चाहिये? इसकी कल्पना को हमारे प्राचिन ऋषिओने सिद्ध करके दिखाई है। उस समय भी आज की तरह आलसी लोग होंगे ही, वह स्वस्थ समाज को साकारित करने के लिये जागृत नहीं भी होंगे। तब के हमारे आचार्यो का यहाँ स्पष्ट मानना था कि कानून से लायी गई क्रिया लम्बे अरसे तक टीक नही पाती, ईसलिये अगर कोई बात या संस्कार को सदीयों तक जिवंत रखना है तो उसको समझ के साथ और भाव के साथ रखना ही उचित माना जायेगा। ईसलिये आरोग्य की रक्षा की सभी बातें हमारी परंपरा में, हमारे धार्मिक व्यवहार के भीतर और हमारे संस्कार के साथ साथ जोड दिया।
ईसलिये कई एसी बाते जो हमारी परंपरामें है, हमारा उसको भावपूर्ण या बडो का मान रखने के लिये भी करते है, पर उसके पीछे छूपा आरोग्य का जबरदस्त कारण हमारी समझ में से निकल गया है ।
आज हमारा ऐसे ही एक संस्कार की बात समझने की कोशिश करने जा रहे है, वह है सुवर्णप्राशन संस्कार…
हमारे घर कोई बालक का जन्म जब होता है तब, उसके पश्चात डोक्टर हमें बालक के स्वास्थ्य की रक्षा के तहत हमें भिन्न भिन्न समयावधि में टीका लगवाने (रसीकरण) का परामर्श देते है। नजदीक के भूतकाल मे संशोधित यह Vaccine का मूलभूत खयाल हजारों सालो से हमारी संस्कार परंपरा में ही है, पर हमें उसका ज्ञान नहीँ है। हमारे शरीर के अंदर भिन्न भिन्न रोगो का प्रतिकार करनेकी क्षमता यानि हमारी रोगप्रतिकारशक्ति (Immunity)ही हमें भिन्न भिन्न रोगों से बचाती है, जब यह शकित खतम हो जाती है तब हम रोगग्रस्त हो जाते है। यह क्षमता शरीर खुद ही पेदा करने की कोशिश करता है, और Vaccine उसको साथ देता है ।
For More information
http://bit.ly/sp-hin
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें
वैद्य निकुल पटेल
आयुर्वेद कन्सल्टन्ट
Phone : +91-79-400 80844
Mobile : +91-98250 40844 ( do not call for free guidance)
WhatsApp : https://wa.me/919825040844
अथर्व आयुर्वेद क्लिनिक एवं पंचकर्म सेन्टर
३०७, तीसरी मंजिल, शालिन कोम्प्लेक्स, फरकी के उपर
कॄष्णबाग, मणीनगर, अहमदाबाद. गुजरात ३८०००८
फोन – 079-400 80844
मोबाईल – +91- 98250 40844 (केवल एपोईन्टमेन्ट के लिए)
Timings : 10.00 to 6.30 pm ( Mon to Fri)
Email : [email protected]
आयुर्वेद के टिप्स पाने के लिये हमारे whatsapp नंबर +91 – 9825040844 पर ‘AYU’ संदेश भेजे
Telegram – हमारी विविध चेनल से जुडिये –
• Gujarati Tips – https://t.me/ayurvedaguj
• Hindi Tips – https://t.me/ayurvedahin
• English Tips – https://t.me/aurvedaeng
• Sexologist Tips – https://t.me/sexologistayu
• Facebook – http://bit.ly/fb_lifecare
• Twitter – http://bit.ly/lifecare_twit
• Instagram – http://bit.ly/atharva_insta
• Pinterest – http://bit.ly/atharva_pin
For Online Appointment
http://bit.ly/Drnikulpatel_app
हमारी निम्न वेबसाईट की मुलाकात करें।
http://lifecareayurveda.com
http://qa.lifecareayurveda.com
http://hindi.lifecareayurveda.com
http://qa.hindi.lifecareayurveda.com
http://gujarati.lifecareayurveda.com
http://qa.gujarati.lifecareayurveda.com
http://sexologist.lifecareayurveda.com
Links :
English :
http://bit.ly/sp-eng
Hindi:
http://bit.ly/sp-hin
Gujarati:
http://bit.ly/sp-guj
#Suvarnaprashan #सुवर्णप्राशन #आयुर्वेदटीकाकरण #आयुर्वेदप्रतिरक्षा #आयुर्वेदिकटीकाकरण #इम्युनिटी इम्यूनिटी बूस्टर, घी और शहद, टीकाकरण, डॉ. निकुल पटेल, पाचन शक्ति, पाचन शक्ति में वृद्धि, पुष्य नक्षत्र 2021, पुष्य नक्षत्र तिथियां, पुष्य नक्षत्र नासिक तिथियां, पुष्य नक्षत्र समय, पुष्यनक्षत्र, फेयर स्किन, बेबी ग्रोथ, बेस्ट क्वालिटी सुवर्णप्राशन, बेहतर संतान, भारत में सुवर्णप्राशन, भारतीय परंपरा, मेमोरी बूस्टर, मेमोरी बूस्टर बनाना, शिशु को बूस्टर बनाना, शिशु को स्वस्थ बनाना, शुद्ध सुवर्णप्राशन, सुवर्ण। स्वर्ण, सुवर्णप्रधान, सुवर्णप्राशन, सुवर्णप्राशन FAQ, सुवर्णप्राशन आयुर्वेद, सुवर्णप्राशन तिथियां, सुवर्णप्राशन शिविर तिथि, सोने की बूंदें, सोलह संस्कार, स्वर्ण, स्वर्ण प्राशन, स्वर्णप्राशन, स्वर्णबिंदु
Информация по комментариям в разработке