अपने कपट का समाधान कैसे करें और ऐसा ईमानदार व्यक्ति कैसे बनें जो परमेश्वर को खुशी देता हो

Описание к видео अपने कपट का समाधान कैसे करें और ऐसा ईमानदार व्यक्ति कैसे बनें जो परमेश्वर को खुशी देता हो

पूरी फ़िल्म देखिये:    • Hindi Christian Movie | अग्नि द्वारा ...  

Hindi Christian Movie | क्‍या प्रभु के लिए कठिन परिश्रम करना, चीज़ों को छोड़ देना, एवं स्‍वयं को खपाना वाकई परमेश्वर का आज्ञापालन करना है? (चुनिंदा अंश)

प्रभु यीशु ने कहा, "जो मुझ से, 'हे प्रभु! हे प्रभु!' कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती 7:21)। (© BSI) मुख्य पात्र, सांग एंज़े यह मानते हैं कि प्रभु के लिए चीज़ों को छोड़ देना, स्‍वयं को खपाना, और कठिन परिश्रम करना, परमेश्‍वर का आज्ञापालन और उनकी इच्‍छा को पूरा करना है; वे सोचते हैं कि इस प्रकार खोज करके, वे निश्चित रूप से परमेश्‍वर का अनुमोदन प्राप्‍त कर लेंगे एवं स्‍वर्ग के राज्‍य में प्रवेश पा सकेंगे। हालाँकि, उनके भाई-बहन इस विषय में संदेह व्‍यक्त करते हैं—क्या हो यदि कोई बाहर से स्‍वयं को खपाने का दिखावा करे लेकिन उसका उद्देश्‍य राज्‍य में प्रवेश करना और आशीष पाना हो? क्‍या यह परमेश्‍वर के साथ एक सौदेबाजी करना नहीं हुआ? यदि कोई कुछ मूल्‍य चुकाता है, परंतु वह ऐसी खोटी नियत वाला हो, तो क्‍या यह परमेश्‍वर का आज्ञापालन करना हुआ? आप इसका जवाब फिल्‍म अग्नि द्वारा बप्तिस्मा के इस बेहतरीन अंश में पाएंगे।

कृपया ध्यान दें : इस चैनल पर उपलब्ध सभी वीडियो नि:शुल्क देखे जा सकते हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के यूट्यूब चैनल पर किसी भी व्यक्ति अथवा समूह द्वारा बिना पूर्व-अनुमति के कोई भी वीडियो अपलोड करना, उपलब्ध किसी भी वीडियों में संशोधन करना, उन्हें तोड़ना-मरोड़ना या किसी भी वीडियो को उद्धृत करना स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित है। इन शर्तों का उल्लंघन करने पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया को किसी भी और सभी कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है। सार्वजनिक तौर पर प्रचार-प्रसार की अनुमति के लिए हमसे अग्रिम रूप से संपर्क करें।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке