#Shinwa

Описание к видео #Shinwa

IIL के सीनियर जनरल मैनेजर - मार्केट डेवलपमेंट, श्री संजय सिंह ने देश के किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कंपनी किसानों के हित में जापान के निसान केमिकल्स के साथ मिलकर एक नया इंसेक्टिसाइड शिनवा बाज़ार में लेकर आई है l जो बैंगन की फसल की तना छेदक व फल भेदक से होने वाले नुकसान से रक्षा करता है l उन्होंने आगे कहा कि IIL के इस नए फसल सुरक्षा उत्पाद को देश भर से सराहना मिल रही है और किसान भी इसकी बहुत प्रशंसा कर रहे है हैं l उन्होंने बैंगन के खेत में शिनवा का छिड़काव करते समय बरती जाने वाली सावधानियों व दवा का घोल तैयार करने के सही तरीके के बारे में विस्तार से चर्चा की और बताया कि छिड़काव के 10 -12 दिनों में ही इसके परिणाम सामने आने लगते है l


#IIL #tractorbrand #Shinwa #stemborer #FruitBorer #Sundi

Комментарии

Информация по комментариям в разработке