कांडी। गढ़वा। राणाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया के जेल से वापस घर आने पर समर्थकों ने किया स्वागत

Описание к видео कांडी। गढ़वा। राणाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया के जेल से वापस घर आने पर समर्थकों ने किया स्वागत

कांडी। गढ़वा। प्रखंड स्थित राणाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्णा दास 160 दिनों बाद जेल से छूटकर शनिवार को घर वापस आ गए।पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लव सिंह के अगुआई में सैकड़ो लोगों ने पंचायत की सीमा भीम बराज पुल के समीम भंडरिया गांव में अपने पूर्व मुखिया का गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किये।

मालूम हो कि पूर्व मुखिया कृष्णा दास अपने पंचायत के रामबान्ध गांव के ग्रामीणों का हक डीलर द्वारा लुटे जाने को लेकर उसका विरोध किये थे । जिसको लेकर उक्त डीलर के कहने पर पुलिस ने मुखिया को गिरफ्तार कर 12 अप्रैल को जेल भेज दी थी।जहां से 26 अप्रैल को गढ़वा जेल से धनबाद जेल शिफ्ट कर दिया गया था।हाई कोर्ट से 9 सितम्बर को उन्हें जमानत मिली थी।कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को वापस घर पहुंचे। मुखिया को जेल चले जाने के बाद उप मुखिया किरण सिंह को 11 मई 2020 को पंचायत के मुखिया का प्रभार मिला ।तबसे किरण सिंह मुखिया के पद पर रहकर पंचायत के विकास में लगीं हुई हैं। पूर्व मुखिया कृष्णा दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजनीति के तहत षड्यंत्र रचकर मुझे जानबूझकर उक्त मामले में फंसा कर जेल भेजा गया था।

लेकिन मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था कि मुझे न्याय मिलेगा।अब इसका न्याय पंचायत की जनता करेगी।मैं चौबीसों घण्टा पंचायत की जनता के लिए लड़ता रहा हूँ और आगे भी उनके हक के लिये लड़ूंगा।उन्होंने कहा कि डीलर द्वारा गरीब जनता को बालू मिला हुआ चावल दिया गया था।साथ ही बहुत सारे कार्डधारी लाभुकों को राशन नही दिया गया था।अभी भी 59 लाभुकों को राशन नही मिला है।उन्होंने पंचायत की धरती को नमन करते हुए कहा कि पंचायत की जनता को उनका हक दिलाने की लड़ाई में मुझे जेल जाना पड़ा ।जिससे कोई फर्क नही पड़ता ।आज भी मैं उसी जुनून के साथ पंचायत की जनता के साथ खड़ा रहूंगा। जेल से वापस आने पर उनका स्वागत करने वालों में शिवपुर पंचायत मुखिया योगेन्द्र राम,वार्ड पार्षद पिंटू राम,करंजु पाल,धर्मेन्द्र पाल,शिव प्रसाद पाल,प्रवेश पाल,ललन बैठा,अर्जुन पासवान,रामाशीष पाल,मनोज पाल,अरविंद पाल सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Talash TV
Latest News
Breaking News
Current News
garhwa news
palamu news
latehar news

#garhwa news #palamu news #latehar news

Комментарии

Информация по комментариям в разработке