परम पूज्य गुरुदेव का 1985 का विशेष उद्बोधन “उल्टे को उल्ट कर सीधा करें”

Описание к видео परम पूज्य गुरुदेव का 1985 का विशेष उद्बोधन “उल्टे को उल्ट कर सीधा करें”

5 जनवरी 2024 का ज्ञानप्रसाद
आज शुक्रवार है और सप्ताह के हर शुक्रवार को ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार के मंच से एक वीडियो प्रकाशित की जाती है। सोमवार से गुरुवार के प्रकाशित होने वाले ज्ञानप्रसाद लेखों की भांति वीडियो भी परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा रचित दिव्य साहित्य पर आधारित होती है। सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को इसी मंच से एक स्पेशल सेगमेंट प्रस्तुत किया जाता है जो पूर्णतया इस परिवार के साथिओं के सहयोग से संकलित किया गया होता है। सप्ताह के अधिकतर दिन एक शार्ट वीडियो भी प्रकाशित की जाती है और भारतीय समयानुसार प्रत्येक रात्रि अपने साथिओं की शुभकामना हेतु एक शुभरात्रि सन्देश भेजा जाता है।
आज की वीडियो के बारे में हम कहना चाहेंगें कि पिछले कई दिनों से इस वीडियो के छोटे छोटे टुकड़े वीडियो शॉर्ट्स के रूप में प्रकाशित किये गए हैं। इन शॉर्ट्स के माध्यम से हज़ारों परिजन गुरुदेव के ज्ञान से लाभान्वित हो रहे हैं लेकिन इस पूरी वीडियो को अंतरात्मा में उतार कर आत्मसात करने की बहुत बड़ी आवश्यकता है।
दर्शकों के Attention span को देखते हुए वीडियो शॉर्ट्स प्रकाशित करना भी लाभदायक सिद्ध हुआ है लेकिन Full videos और भी लाभदायक होती हैं, उद्देश्य मात्र एक ही है : परम पूज्य गुरुदेव के विचारों को विश्व भर के घर-घर तक पहुँचाना।
तो आइए ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार के शक्तिशाली स्तम्भों का स्मरण करें, विश्वशांति का पाठ पढ़ें और गुरुकुल की “वीडियो गुरुकक्षा” की ओर प्रस्थान करें :
ॐ असतो मा सद्गमय ।तमसो मा ज्योतिर्गमय ।मृत्योर्मा अमृतं गमय ।ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥
अर्थात
हे प्रभु, मुझे असत्य से सत्य की ओर ले चलो ।मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो ।
मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो ॥
_________________
शिष्टाचार, आदर, सम्मान, श्रद्धा, समर्पण, सहकारिता, सहानुभूति, सद्भावना, अनुशासन, निष्ठा, विश्वास, आस्था, प्रेम, स्नेह, नियमितता,शालीनता
*********************
आज 12 युगसैनिकों ने 24 आहुति संकल्प पूर्ण किया है। अनुराधा बेटी 54 अंक प्राप्त करके आज की गोल्ड मैडल विजेता हैं । सभी को हमारी हार्दिक बधाई एवं संकल्प सूची में योगदान के लिए धन्यवाद्।
(1)सरविन्द कुमार-27,(2) सुमनलता-42, (3 )अरुण वर्मा-35 ,(4) संध्या कुमार-44,(5) सुजाता उपाध्याय-46,(6)चंद्रेश बहादुर-31,(7) निशा भारद्वाज-46,(8 ) नीरा त्रिखा-35 , (9)मंजू मिश्रा-30,(10) अनुराधा पाल-54 ,(11) पिंकी पाल-27,(12 ) रेणु श्रीवास्तव-44,(13 ) वंदना कुमार-27
सभी साथिओं को हमारा व्यक्तिगत एवं परिवार का सामूहिक आभार एवं बधाई।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке