सप्तकुण्ड ट्रैक, चमोली उत्तराखण्ड Part:01/Saptkund trek chamoli

Описание к видео सप्तकुण्ड ट्रैक, चमोली उत्तराखण्ड Part:01/Saptkund trek chamoli

उत्तराखण्ड के चमोली जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित सप्तकुण्ड, सात झीलों की एक शृंखला है जो अपनी खूबसूरती के लिए ट्रैकिंग प्रेमियों को आकर्षित करती है। सप्तकुण्ड ट्रैक मुख्य रूप से चमोली जनपद के दो गाँवों से शुरू होता है....
पहला:- चमोली जनपद में निजमुला घाटी में झींझी गाँव से 24 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करके सप्तकुण्ड पहुँचा जा सकता है।
दूसरा:- चमोली जनपद के नन्दानगर (घाट) से 32 किमी दूर रामणी गाँव तक सड़क मार्ग से और रामणी से 34 किमी. की पैदल दूरी तय करके सप्तकुण्ड पहुँचा जा सकता है।
सप्तकुंड, सात कुंडों के समूह को कहा जाता है और ये सभी सात कुंड एक-दूसरे से 200-300 मीटर की दूरी पर स्थित हैं।
समुद्र तल से लगभग 4500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित उच्च हिमालय में सात ख़ूबसूरत झीलों की मौजूदगी अपने आप में मंत्रमुग्ध और रोमांचित करने वाली है, साथ ही साहसिक पर्यटन और उच्च हिमालय की हसीन वादियों के शौकीनों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
नन्दाघुंटी चोटी की तलहटी में स्थित इन सात कुण्डों के नाम स्थानीय लोगों के अनुसार इस प्रकार हैं..
पार्वती कुंड, गणेश कुंड, शिव कुंड, नारद कुंड, नंदी कुंड, भैरव कुंड और शक्ति कुंड।

प्रकृति की सुरम्य वादियों में और उच्च हिमालयी क्षेत्र में होने के कारण ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए सप्तकुंड ट्रैक का सफर बेहद रोमांचित करने वाला है।
मार्ग में जहाँ एक ओर हरे-भरे बुग्याल और रंग बिरंगे फूलों को देखकर ट्रैकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं वहीं दूसरी ओर यहाँ की खूबसूरती फूलों की घाटी की याद दिलाती है।
झींझी गाँव से शुरू में 12 की खड़ी चढ़ाई वाला मार्ग है। फिर गोचल गुफ़ा है। इस गुफ़ा में आप रात्रि विश्राम कर सकते हैं।
08 किमी का मार्ग खूबसूरत सिम्बा बुग्याल से होकर जाता है। फिर जीतू कूड़ी नामक जगह है यहाँ पर रामणी गाँव वाला रास्ता भी मिल जाता है। फिर एक खतरनाक चट्टान पर सँकरी गली से गुजरना पड़ता है जिसे स्थानीय लोग जूँरा गली भी कहते हैं। कुछ देर पत्थरों के ऊपर चलने के बाद आपको सप्तकुण्ड झीलों के दर्शन हो जाते हैं।
रामणी गाँव से 34 किमी का ट्रैक करने पर आप धोलधारी,पातर कूड़ी,मोहर खोली,सिम्बा बुग्याल होते हुए सप्तकुण्ड पहुँच सकते हैं।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке