Omkar Kapoor | वो Child Artist जो Hero से ज्यादा पैसे लेता था कैसे खुद Hero bante ही हुआ Super Flop

Описание к видео Omkar Kapoor | वो Child Artist जो Hero से ज्यादा पैसे लेता था कैसे खुद Hero bante ही हुआ Super Flop

#Bollywood #LatestNews #BollywoodThikana

Omkar Kapoor | वो Child Artist जो Hero से ज्यादा पैसे लेता था कैसे खुद Hero bante ही हुआ Super Flop ?

फिल्म इंडस्ट्री इकलौती ऐसी जगह है जहां पर उम्र बिना देखे आप काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं मैं बात कर रही हूं चाइल्ड एक्ट्रेस की जहां बचपन में बच्चों के पास पढ़ने लिखने का या खेलने कूदने का भी ऑप्शन होता है वहीं फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट काम करके बच्चे भी फैमिली के लिए कमाई का जरिया बन सकते हैं और चाट बन सकते हैं पॉपुलर बन सकते हैं ऐसे कई बॉलीवुड के ऑफिस हैं जिन्होंने बचपन में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया तो चाहे आफताब शिवदसानी हो जुगल हंसराज वह उर्मिला मातोंडकर हो या फिर कुणाल खेमू और आदित्य नारायण हम सभी ने इन बच्चों को बड़े होते हुए देखा है आज कब क्यों और कैसे में हम ऐसे ही चाइल्ड एक्टर की बात करेंगे जो बतौर चाइल्ड एक्टर्स तो सबसे बड़ा स्टार रहा स्क्रीन पर ऐसे काम करता था ऐसा लगता था कि सिर्फ और सिर्फ स्क्रीन के लिए ही बना है लेकिन बड़े होकर जब इन्होंने फिल्मों में ट्राय किया तो उन्हें बेहतर रेस्पांस नहीं मिला ओंकार कपूर मैं बात कर रही हूं अपने 1996 की मासूम जनता वह गाना तो सुना ही होगा छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था इस गाने में काम किया था टमाटर कपूर डालूंगा कपूर ने जब यह गाना किया तब तो वह ऑलरेडी स्टार बन चुके थे क्योंकि इससे कई साल पहले को इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर चुके थे उनका और कपूर के पिता फिल्म इंडस्ट्री में काम करते थे लेकिन बतौर हीरो वह अपनी पहचान इतनी खास नहीं बना पाए लेकिन अपने बच्चे के अंदर उन्होंने एक्टिंग की यह बीज बचपन से ही बोलना शुरू कर दिया माता-पिता दोनों ने मिलकर ओंकार कपूर को ट्रेन किया कैमरा फेस कैसे करते हैं डायलॉग कैसे बोला जाता है कॉमेडी भी थोड़ी सिखाई गई और इसके बाद ओंकार कपूर को फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ इनिशियली तो यह अनक्रेडिटेड रोल्स हुआ करते थे 12 सीन के लिए बच्चों के जो सीन की जरूरत पड़ती थी उसमें ओंकार कपूर को यूज किया गया लेकिन उनका असली टैलेंट पहचाना एक्ट्रेस प्रत्यूषा ने जूस टाइम सीरियल बन एक पल में चक्कर और इस सीरियल में उनका और कपूर को कास्ट किया गया इस सीरियल में चिंटू के किरदार में नजर आए थे और और चिंटू कपूर सबको पसंद आते थे क्या जबरदस्त एक्टिंग करते थे क्या मजाक करते थे कॉमिक टाइमिंग के लिए वह जाने जाते थे और यहां से कपूर चाइल्ड पॉपुलर हो गए थे और धीरे-धीरे TV सीरियल्स के बाद उन्हें फिल्मों में भी काम मिलना शुरू हो गया था मासूम कपूर का यह वाला गाना सुपरहिट फिल्म इंडस्ट्री वाले अब जब भी के चाइल्डहुड रोल होता था तो उनका कपूर को याद किया करते थे सलमान खान की जुड़वा फिल्म बनी तो सलमान के बचपन का किरदार नहीं निभाया और इस तरीके से इस तरीके से उन्हें यह किरदार निभाया कि बड़े होने के साथ-साथ सलमान के बचपन वाले रोल को भी जुड़वा फिल्म देख कर मजा आता है नंबर वन इंटरनेशनल खिलाड़ी में अक्षय कुमार के बचपन का रोल यानि कि कपूर मार्ग पहचान बना ली थी कि हीरो के बचपन के रोल्स अगर है तो उनका कपूर ही करेंगे और वह एक्टिंग भी जबरदस्त करते थे टाइमिंग भी अच्छी रहती थी और डायरेक्टर्स को उन्हें ज्यादा इंस्ट्रक्शंस नहीं देने पड़ते थे और वह भी ज्यादा टैक्स नहीं लेते थे इसीलिए ओंकार कपूर के साथ काम करना लोगों को आसान लगता था कह सकते हैं कि अ फ्लू से एक्टिंग ओं कैमरा के सामने करना बचपन में ही सीख गए थे लेकिन कहते हैं ना कि बचपन के बाद एक टाइम आता है जो आप ग्रो करते हो उस साइंस कुछ भी काम आपके लिए नहीं रहता है तब बनकर कपूर को अपनी पढ़ाई भी पूरी कर मीण यही कारण है कि वह कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से गायब हो गया और उसके बाद बिहाइंड थे कैमरा रहकर फिल्म इंडस्ट्री को समझने की कोशिश की इस दौरान संजय लीला भंसाली को असिस्ट किया फराह खान और अहमद खान को भी उन्होंने आश्वस्त किया और तब तक ओंकार कपूर बड़े हो चुके थे और ...


☞ हिंदी में ताज़ा और सनसनी खबरों के लिये Subscribe करे हमारा New Channel - खबर ठिकाना -   / @khabarthikana  

☞ Subscribe to our NEW Channel Thikana Official - http://bit.ly/35tcA0u

☞ Subscribe to our Channel    / bollywoodthikana  

☞ Like us on Facebook   / bollywoodthikana  

☞ Website:- www.bollywoodthikana.com

☞ Follow us on Instagram :-   / bollywood_thikana  

☞ Follow us on Twitter   / bthikana  

☞ Circle us on G+ https://plus.google.com/u/1/113596231...

Комментарии

Информация по комментариям в разработке