पत्र लेखन :गलत पुस्तक भेजने का शिकायती पत्र(Formal letter:letter of complaint of sending wrong book)

Описание к видео पत्र लेखन :गलत पुस्तक भेजने का शिकायती पत्र(Formal letter:letter of complaint of sending wrong book)

औपचारिक पत्र
⭐⭐ हमें दवा नीचे दिए गए पते पर मंगाना है ना कि ऊपर दिए गए पते पर।

इससे पूर्व के पत्र लेखन से संबंधितअन्य वीडियोस:
1.नया राशन कार्ड बनाने के लिए प्रार्थना पत्र:    • पत्र लेखन:नया राशन कार्ड बनाने हेतु प...  
2.औपचारिक पत्र का प्रारूप (तरीका):
   • पत्र लेखन:औपचारिक पत्र का प्रारूप(For...  
3.गलत पुस्तक भेजने का शिकायती पत्र:
   • पत्र लेखन :गलत पुस्तक भेजने का शिकायत...  
4.ध्वनि विस्तारक यंत्र की शिकायत :
   • पत्र लेखन: ध्वनि विस्तारक यंत्र की शि...  
5.अनौपचारिक पत्र का प्रारूप:
   • पत्र लेखन:अनौपचारिक पत्र का प्रारूप (...  
6.मित्र को पत्र:
   • पत्र लेखन: मित्र को पत्र(letter to a ...  
7.औपचारिक और अनौपचारिक पत्र लेखन में अंतर:
   • पत्र लेखन:औपचारिक व अनौपचारिक पत्र(Di...  
8.पुत्र को बधाई देते हुए पत्र:
   • पत्र लेखन: पुत्र को बधाई देते हुए पत्...  
****Extra Videos****
🌟 Exam syllabus of SSC 2021:
2021   • Exam syllabus of SSC 2021  
🌟 Swarachit kavitaen:
   • स्व रचित कविताएं  
🌟 Hindi grammar:
   • Hindi grammar  
🌟 Hindi essay:
   • Hindi nibandh  
🌟 10th Hindi KumarBharti:
   • 10th Hindi KumarBharti  
🌟 9th Hindi KumarBharti:
   • 9th Hindi KumarBharti  
मुख्य रूप से पत्रों को निम्नलिखित दो वर्गों में विभाजित किया जा सकता है :
(1) अनौपचारिक-पत्र (Informal Letter)
(2) औपचारिक-पत्र (Formal Letter)
(1)अनौपचारिक पत्र- वैयक्तिक अथवा व्यक्तिगत पत्र अनौपचारिक पत्र की श्रेणी में आते हैं।
पत्रों के प्रकार
मुख्य रूप से पत्रों को निम्नलिखित दो वर्गों में विभाजित किया जा सकता है :
1) अनौपचारिक-पत्र (Informal Letter)
2) औपचारिक-पत्र (Formal Letter)
1)अनौपचारिक पत्र- वैयक्तिक अथवा व्यक्तिगत पत्र अनौपचारिक पत्र की श्रेणी में आते हैं।
वैयक्तिक अथवा व्यक्तिगत पत्र- वैयक्तिक पत्र से तात्पर्य ऐसे पत्रों से हैं, जिन्हें व्यक्तिगत मामलों के सम्बन्ध में पारिवारिक सदस्यों, मित्रों एवं अन्य प्रियजनों को लिखा जाता हैं। हम कह सकते हैं कि वैयक्तिक पत्र का आधार व्यक्तिगत सम्बन्ध होता हैं। ये पत्र हृदय की वाणी का प्रतिरूप होते हैं।
अनौपचारिक पत्र अपने मित्रों, सगे-सम्बन्धियों एवं परिचितों को लिखे जाते है। इसके अतिरिक्त सुख-दुःख, शोक, विदाई तथा निमन्त्रण आदि के लिए पत्र लिखे जाते हैं, इसलिए इन पत्रों में मन की भावनाओं को प्रमुखता दी जाती है, औपचारिकता को नहीं। इसके अंतर्गत पारिवारिक या निजी-पत्र आते हैं।
सरकारी पत्रों की अपेक्षा सामाजिक पत्रों में कलात्मकता अधिक रहती है; क्योंकि इनमें मनुष्य के ह्रदय के सहज उद्गार व्यक्त होते है। इन पत्रों को पढ़कर हम किसी भी व्यक्ति के अच्छे या बुरे स्वभाव या मनोवृति का परिचय आसानी से पा सकते है।
एक अच्छे सामाजिक पत्र में सौजन्य, सहृदयता और शिष्टता का होना आवश्यक है। तभी इस प्रकार के पत्रों का अभीष्ट प्रभाव हृदय पर पड़ता है।
इसके कुछ औपचारिक नियमों का निर्वाह करना चाहिए।
i) पहली बात यह कि पत्र के ऊपर बाएं ओर पत्रप्रेषक का पता और दिनांक होना चाहिए।
ii) दूसरी बात यह कि पत्र जिस व्यक्ति को लिखा जा रहा हो उसके प्रति, सम्बन्ध के अनुसार ही समुचित अभिवादन या सम्बोधन के शब्द लिखने चाहिए।
iii) यह पत्रप्रेषक और प्रेषिती के सम्बन्ध पर निर्भर है कि अभिवादन का प्रयोग कहाँ, किसके लिए, किस तरह किया जाय।
iv) अँगरेजी में प्रायः छोटे-बड़े सबके लिए 'My dear' का प्रयोग होता है, किन्तु हिन्दी में ऐसा नहीं होता।
v) पिता को पत्र लिखते समय हम प्रायः 'पूज्य पिताजी' लिखते हैं।
vi) शिक्षक अथवा गुरुजन को पत्र लिखते समय उनके प्रति आदरभाव सूचित करने के लिए 'आदरणीय' या 'श्रद्धेय'-जैसे शब्दों का व्यवहार करते हैं।
vii) यह अपने-अपने देश के शिष्टाचार और संस्कृति के अनुसार चलता है।
viii) अपने से छोटे के लिए हम प्रायः 'प्रियवर', 'चिरंजीव'-जैसे शब्दों का उपयोग करते हैं।
अनौपचारिक पत्र का प्रारूप:
दिनांक ...................
ईमेल आईडी .....…..
संबोधन ...................
अभिवादन ...................
पहला अनुच्छेद ................... (कुशलक्षेम)...................
दूसरा अनुच्छेद ...........(विषय-वस्तु-जिस बारे में पत्र लिखना है)............
तीसरा अनुच्छेद ................ (समाप्ति)................

प्रापक के साथ प्रेषक का संबंध
प्रेषक का नाम ........
प्रेषक का पता.........
ईमेल आईडी.....

अनौपचारिक-पत्र की संबोधन, अभिवादन व समाप्ति
1) अपने से बड़े आदरणीय संबंधियों के लिए :
संबोधन - आदरणीय, पूजनीय, पूज्य, श्रद्धेय आदि।
अभिवादन - सादर प्रणाम, सादर चरणस्पर्श, सादर नमस्कार आदि।
समाप्ति - आपका बेटा, पोता, नाती, बेटी, पोती, नातिन, भतीजा आदि।
2) अपने से छोटों या बराबर वालों के लिए :
प्रशस्ति - प्रिय, चिरंजीव, प्यारे, प्रिय मित्र आदि।
अभिवादन - मधुर स्मृतियाँ, सदा खुश रहो, सुखी रहो, आशीर्वाद आदि।
समाप्ति - तुम्हारा, तुम्हारा मित्र, तुम्हारा हितैषी, तुम्हारा शुभचिंतक आदि।

(2)औपचारिक पत्र- प्रधानाचार्य, पदाधिकारियों, व्यापारियों, ग्राहकों, पुस्तक विक्रेता, सम्पादक आदि को लिखे गए पत्र औपचारिक पत्र कहलाते हैं।
2) औपचारिक पत्रों को निम्नलिखित वर्गों में विभाजित किया जा सकता हैं-
1) प्रार्थना-पत्र/आवेदन पत्र (Request Letter)(अवकाश, सुधार, आवेदन के लिए लिखे गए पत्र आदि)।
2)कार्यालयी-पत्र (Official Letter)(किसी सरकारी अधिकारी, विभाग को लिखे गए पत्र आदि)।
3) व्यवसायिक-पत्र (Business Letter)(दुकानदार, प्रकाशक, व्यापारी, कंपनी आदि को लिखे गए पत्र आदि।)

Комментарии

Информация по комментариям в разработке