Sapne me kua dekhne ka matlab | सपने में कुँआ देखना | Well in Dream | HindiGranth

Описание к видео Sapne me kua dekhne ka matlab | सपने में कुँआ देखना | Well in Dream | HindiGranth

यदि साधारण अर्थ की बात की जाये तो सपने में कुँए का दिखना एक शुभ सपना माना जाता है और यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है की आने वाले दिनों में आपके मान-समान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होने वाली है ।
इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से ऐसे कार्य होने वाले है जिसके कारण आपकी बहुत ज्यादा सराहना होगी । आपके कार्य क्षेत्र में आपको मान-सम्मान मिलेगा तरकी मिलेगी और साथ में आपका नाम ऊंचा होगा ।

यह तो था कुँए से जुड़े सपने का साधारण अर्थ, चलिए अब कुँए से जुड़े सभी विशेष सपनों के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं -

सपने में आप देखते है की एक बाल्टी और एक रस्सा आपके हाथ में है और आप एक पुराने कुएं से पानी निकाल रहे है तो यह एक मिश्रित सपना माना जाता है और यह सपना इस बात की ओर संकेत करता ही है की आने वाले समय में आपको पुराने तरीके से ज़िंदगी जीनी पड़ेगी । साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता हैं की आने वाले समय में आपको धन लाभ होने वाला है। इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की जल्द ही आपको गुप्त धन मिलने वाला है या आपका अटका हुआ पैसा मिल सकता है ।
इसके साथ ही ये सपना आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार का संकेत भी देता है । अगर आपकी स्थिति पहले से खराब चल रही होती है उस दौरना आप सपने में खुद को कुएं से पानी निकालते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द आपकी पारिवारिक स्थिति में सुधार देखने को मिलने वाला है ।

सपने में आप देखते है की आप एक कुआँ खोद रहें है तो यह एक शुभ सपना माना जाता है और यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि आप वर्तमान समय में एकदम सही दिशा में जा रहे है । आप जिस दिशा में मेहनत कर रहे है उस दिशा में आपको खूब तरक्की और सफलता मिलने वाली है यानि आप सफलता के मार्ग पर है । लेकिन आपको इस सपने से थोडा कुछ सीखने को मिलेगा । ये सपना इस बात को भी बताता है की जल्द ही आपकी ज़िंदगी थोड़ी कठिन होने वाली है । जिसके चलते हुए आपको पहले के मुक़ाबले और ज्यादा परिश्रम करनी पड़ सकती है लेकिन खुशी इस बात की होगी की आपको जल्द ही इस परिश्रम का कई गुना फल मिल जाएगा । इस सपने के बाद आपको मेहनत बढ़ा देनी चाहिए, ताकि आपको आने वाले समय में ज्यादा परिश्रम की जरूरत ना पड़े ।

सपने में आप यदि किसी कुँए में गिर जाते है तो यह एक अशुभ सपना माना जाता है और यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है की आने वाले समय में आपके ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूटने वाला है।
अगर सपने में कोई अंजान इंसान आपको कुएं में धकेल देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से बहुत बड़ी गलती होने वाली है । जिससे आने वाले दिनों में आपका मानसिक संतुलन खराब होने वाला है ।
एसा सपना देखने वाले व्यक्ति को भगवान श्री कृष्ण की पूजा करनी चाहिए ताकि सपने के बुरे प्रभावों को दूर किया जा सके।

सपने में आप एक एसा कुआँ देखते है जिसको जैसे ही आप हाथ लगाते है तो वह कुआँ धसने लग जाता है तो यह एक अशुभ सपना माना जाता है और यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है की आने वाले समय में आपका जीवन किसी के अधीन होने वाला है । यानी जीवन आपका होगा लेकिन आप स्वतंत्र रहकर अपना जीवन नहीं जी पाएंगे । आपके उपर आने वाले दिनों में बहुत सारी बंदिशें डाल दी जाएगी ।

सपने में आप देखते है की आप एक कुँए में गिर जाते है और पानी में डूब कर आपकी मौत हो जाती है तो यह एक अशुभ सपना माना जाता है और यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है की आने वाले समय में कोई व्यक्ति आपको बहुत बड़ा धोखा देने वाला है।

सपने में आप देखते है की एक कुआँ पूरी तरह पानी से भरा हुआ है और उस कुँए के पानी में एक सांप तैर रहा है तो यह सपना एक अशुभ सपना माना जाता है और यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है की आने वाले समय में आप अपने आत्मविश्वास को खोने वाले है।


sapne me kua dekhna,sapne me pani se bhara kua dekhna
sapne me kua dekhna ka matlab, sapne me kua me pani dekhna
sapne me sukha kua dekhna, sapne me kua pujan dekhna
sapne me bhara kua dekhna, sapne me kua ka pani dekhna
sapne me kua dekhna kaisa hota hai, sapne me pani ka kua dekhna
sapne me pani bhara kua dekhna ,sapne me kua khodte hue dekhna
सपने में किसी को कुएं में गिरते हुए देखना
सपने में बच्चे को कुएं में गिरते हुए देखना, सपने में कुएं में पानी देखना
सपने में बच्चे को कुएं में गिरते देखना, सपने में कुएं का पानी देखना
सपने में दूसरे को कुएं में गिरते देखना, सपने में अपने बच्चे को कुएं में गिरते हुए देखना
सपने में कुएं में लाश देखना


Website: https://www.hindigranth.com/
Facebook:   / hindigranth  
Instagram:   / hindigranth.  .
Channel:    / hindigranth  

#सपनेमेंबच्चेकोकुएंमेंगिरतेदेखना #सपनेमेंकुएंकापानीदेखना
#सपनेमेंदूसरेकोकुएंमेंगिरतेदेखना #सपनेमेंअपनेबच्चेकोकुएंमेंगिरतेहुएदेखना
#सपनेमेंकुएंमेंलाशदेखना #sapnemekuadekhna #sapnemepanisebharakuadekhna
#sapnemekuadekhnakamatlab #sapnemekuamepanidekhna
#sapnemesukhakuadekhna #sapnemekuapujandekhna
#sapnemebharakuadekhna

Комментарии

Информация по комментариям в разработке