सैनिकों वाले झुंझुनू जिले में सैन्य शक्ति स्मारक की बदहाली की रिपोर्ट देखिए हरिराम किंवाड़ा के साथ

Описание к видео सैनिकों वाले झुंझुनू जिले में सैन्य शक्ति स्मारक की बदहाली की रिपोर्ट देखिए हरिराम किंवाड़ा के साथ

#jhunjhunu #सैन्य_शक्ति_स्मारक #jvpmediagroup
देश की सेना में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले झुंझुनू जिले में राजस्थान का पहला शौर्य उद्यान सैनिक शक्ति स्मारक बना है जो सरकार की उदासीनता और लोगों की लापरवाही से बदहाल स्थिति में खंडहर बनकर खड़ा है। वर्ष 2015 में शौर्य उद्यान के निर्माण का काम शुरू हुआ और 2018 में पूर्ण हुआ ।
27 सितंबर 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसका वर्चुअल उद्घाटन भी कर दिया लेकिन आमजन के लिए इसको नहीं खोला गया ।
आज 6 जुलाई 2024 को जेवीपी मीडिया ग्रुप की टीम ने इसकी बदहाली पर एक स्पेशल रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें देखा गया है कि पिछले छह साल में इस शौर्य उद्यान पर किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया, हालांकि झुंझुनू जिले से ही देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी है जिनकी पिछले दिनों ही सैनिक स्कूल झुंझुनू में विजिट हुई थी, लेकिन शायद या तो उनको अवगत नहीं करवाया गया या फिर वह भी यहां की सरकार के भरोसे ही आश्वासन देकर चले गए ।
वहीं 27 जून 2024 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी झुंझुनू आगमन हुआ, उन्हें भी लोगों ने अवगत करवाया होगा लेकिन अभी तक सरकार उदासीन बनी हुई है ।
झुंझुनू के कलेक्टर एसपी ने एक बार भी शौर्य उद्यान की विजिट नहीं की है जो बहुत ही दुखद और विडंबना पूर्ण है।
राजस्थान में कांग्रेस सरकार में तो पिछले 5 वर्षों में इस सैन्य स्मारक की तरफ देखा भी नहीं गया।
अब फिर से बीजेपी सरकार बनाने के बाद उम्मीद है कि शायद इस सैन्य स्मारक की सुध ली जाएगी और इसे आमजन के लिए खोलकर सुंदर और व्यवस्थित बनाकर जन-जन के लिए प्रेरणास्थली के रूप में विकसित किया जाएगा। झुंझुनू के समाजसेवी और गीतांजलि ज्वेलर्स समूह के अध्यक्ष शिवकरण जानू ने जिला प्रशासन, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राजस्थान के एकमात्र झुंझुनू में स्थापित शौर्य उद्यान की स्थिति के बारे में अवगत करवाया है और यहां पर विकास और पर्यटन की संभावनाओं के बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताया है। जानू के पत्र के बाद सरकार में हलचल मची है और अब सरकार इस ओर ध्यान देकर जल्दी ही शौर्य उद्यान को शुरू करने की बात कह रही है। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा। जय जवान जय किसान

Комментарии

Информация по комментариям в разработке