Best hotel near secunderabad railway station|Best 5 budget Hotel|By Be Yatri

Описание к видео Best hotel near secunderabad railway station|Best 5 budget Hotel|By Be Yatri

best hotel near secunderabad railway station|Best 5 budget Hotel|By Be Yatri

#Secunderabadrailwaystation
#Beyatri
#Budgethotesls

All the facilities like Lift,24hrs Checkout and wifi is available at this hotel. Rooms are spacious and clean and available at very reasonable price.

Do Subscribe my Channel for more videos on budget hotels in all over India and Like,share this video.

Follow us on Twitter :   / be_yatri  



1) HOTEL RANJIT RESIDENCY, Secunderabad - होटल रणजीत रेसीडेंसी
रेलवे स्टेशन से मात्र 5 मिनट की पैदल दूरी में स्थित यह होटल आपको विशाल संख्या में कमरे तथा बकेट हाॅल उपलब्ध कराती है। यहां पर आपको 68 कमरें तथा 2 बकेट हॉल मीटिंग हेतु उपलब्ध हो जाते हैं। होटल के कमरों को आप अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हैं, जिसमें आपको साधारण से लेकर तो डिलक्स रूम तक उपलब्ध हो जाते हैं। होटल में आपको बजट कैटेगरी और व्यक्तियों की संख्या के हिसाब से सिंगल, डबल, त्रिपल बेड वाले रूम उपलब्ध हो जाते हैं। यहां बने बकेट हॉल भी आप मैरिज फंक्शन के साथ छोटी – बड़ी मीटिंग्स भी कर सकते हैं, साथ हीं होटल के रेस्टोरेंट द्वारा आपको खाना भी उपलब्ध कराया जाता है, जिसका शुल्क आपसे अलग से लिया जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 450 मीटर

Address – Way to Reservation Counter, Bagher Complex, Bhoiguda, Secunderabad, Telangana, 500025.



2) HOTEL BRAMHA , Secunderabad - होटल ब्रह्मा
इस होटल में आपको रिस्पांसिबल रेट पर अच्छे और शानदार रूम उपलब्ध होते हैं, होटल की रूम सर्विस इतनी बेहतरीन है कि आप तारीफ करते नहीं थकोगे। यहां पर रूम में लगे सोफे भी आपको बैठने का एक अलग ही अनुभव प्रदान करते हैं। यहां पर आपको सुबह की चाय और इटली सांभर का ब्रेकफास्ट सुबह मिल जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 180 मीटर

Address – 369, Rezimental Bazar Street Number 1, Opposite Secunderabad Railway Station, Regimental Bazaar, Shivaji Nagar, Secunderabad, Telangana, 500025.



3) HOTEL LOTUS GRAND , Secunderabad - होटल लोटस गैंड
इस होटल में आपको 24 घंटे फ्रंट डेस्क की सुविधा और रूम के अंदर एसी तथा सिलिंग फेन की सुविधा मिल जाती है। होटल के रूम में आपको धुली हुई बेडशीट और ब्लंकेट मिलता है, जिसमें बिल्कुल भी धुल नहीं होती है। आपको कपड़े टांगने का Dress hanger के साथ कपड़ों की धुलाई हेतु Loundry की सुविधा भी मिल जाती है। यहां पर आपको Cooperative staff भी मिल जाता है, जो आपकी आरामदायक सुविधा के लिए अपना 100% देता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 290 मीटर

Address – Plot No. 9, Hotel Lotus Grand, Regimental Bazaar, Shivaji Nagar, Secunderabad, Telangana , 500025.



4) HOTEL SITARA , Secunderabad - होटल सितारा
यह होटल आपको डीलक्स लॉज की सुविधा प्रदान करता है, जहां पर आप अपनी थकान को मिटा सकते हैं। होटल में आपको दो सिंगल बेड वाले रूम एयरकंडीशनर वाले मिल जाते हैं, साथ ही होटल के अंदर लिफ्ट की फैसिलिटी भी मौजूद है। आपको यहां पर सैटेलाइट टीवी के साथ वाईफाई की सुविधा भी कमरे में बैठे आपको मुफ्त मिल जाएगी।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 290 मीटर

Address – Regimental Bazar Main Rd, Opposite Gurudwara Saheb, Near Secunderabad Railway Station, Secunderabad, Telangana, 500003.



5} HOTEL MN RESIDENCE, Secunderabad - होटल एम.एन. रेसीडेंसी
इस होटल में आपको ठहरने के लिए अच्छे रूम मिलने के साथ होटल की हाॅस्पिलिटी सर्विस भी जबरजस्त मिलती है। होटल के कमरे सिंगल व्यक्ति के हिसाब से होने के साथ आपको यहां फैमिली रूम भी उपलब्ध हो जाते हैं। होटल का स्टाॅफ मददगार होने के साथ आपको यहां के जरूरतों का सामान भी उपलब्ध करा देता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 250 मीटर

Address – 154, Opposite Secunderabad Railway Station, Near Santoshimatha Temple, Gurudwara Lane, Regimental Bazaar, Secunderabad, Telangana ,500025.

तो दोस्तों अगर आप भी सिकंदराबाद आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हमारी बताई गई इन होटलों में ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

hotel near secunderabad railway station,secunderabad railway station,budget hotels near secunderabad railway station,secunderabad hotel near me,hotel secunderabad,budget hotel hyderabad,hotels near hyderabad railway station,best hotels in hyderabad,budget hotel,secunderabad hotels near railway station,cheap hotel,best 5 star hotels in hyderabad,hotels near secunderabad railway station in hyderabad,vlogger exploring budget hotel

Комментарии

Информация по комментариям в разработке