[308] Shergarh Fort 🚩 Saipau Mahadev Dholpur Rajasthan

Описание к видео [308] Shergarh Fort 🚩 Saipau Mahadev Dholpur Rajasthan

यह किला बहुत ही पुराना है और इस किले का निर्माण हजार वर्ष से पहले का है लेकिन बाद में शेरशाह सूरी ने इस पर आक्रमण करके इसके लिए का नाम शेरगढ़ कर दिया और आज किला जो अदृश्य हो गया है क्योंकि किले की चारदीवारी ही बची है बाकी किले के निशान मिट चुके हैं और यहां सिर्फ बीहड़ के अंदर चारदीवारी के अंदर लोग आते हैं दर्शन करने के लिए जो मंदिर बने हुए हैं चारदीवारी में आधे से अधिक हिस्सा जंगल जैसा है और किले के अंदर के महल अब नहीं है यह राजस्थान राज्य के धौलपुर जिले में धौलपुर से करीब 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
साथ ही आप इस वीडियो में देखेंगे धौलपुर के सेपऊ मंदिर जो पार्वती नदी के किनारे पर बना हुआ है और शिव महादेव मंदिर हजारों वर्ष पुराना है लेकिन यहां जो शिवलिंग है वह 700 साल पहले वाराणसी के रहने वाले महात्मा और उनकी बहन को सपने में पता चलने के बाद यहां चबूतरा और 200 साल पहले मंदिर बना मंदिर धौलपुर के राजा द्वारा बनवाया गया है सैपऊ महादेव मंदिर दर्शन करने के बाद हम शेरगढ़ किला धौलपुर पहुंचे

#shergarh #kila #dholpur #travel #vlog #rajasthan #shubhjourney #fort

Комментарии

Информация по комментариям в разработке