Anand yog darshan

नमस्कार दोस्तों
(आनन्द योग दर्शन) में आपका स्वागत है इस चैनल के माध्यम से हम योग की ऐसी साधना करेंगे जिससे हमारी बीमारियां ठीक तो होंगी ही परन्तु इससे आपको खुशी और आनंद की अनुभूति भी होगी तथा जीवन का परम उद्देश्य भी पता चलेगा क्योंकि आज के समय में हमने जितनी भौतिक जगत में सुख सुविधा बनाई है इतना शायद कभी नहीं था पर फिर भी दुनिया में stress anxiety depression आदि अनेक प्रकार की बीमारिया बढ़ती जा रही है l stress दुनिया में भयानक रूप ले रहा है और इसकी कोई दवाई नहीं है इसलिए योग भारत से ज्यादा विदेशों में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है हम आपके शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक,आध्यात्मिक यात्रा में सहयोगी बनेंगे l

आप मुझ पर भरोसा क्यों करे?😱
👉क्योंकि मैं पिछले 8 वर्षो से 50 साल पुराने आश्रम अध्यात्म साधना केंद्र दिल्ली में योग टीचर के रूप में काम कर रहा हूं।
👉 बहुत सारे आश्रमों से जुड़ा हु जैसे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, sivananda आश्रम केरला,आयुष मंत्रालय ।
👉 योग और जीवन में मास्टर्स l
👉 मनोविज्ञान में मास्टर्स l
👉 योग में विश्व रिकॉर्ड इत्यादि उपलब्धिया है l