Kali Mahotsav 2019 | Harduaganj | Aligarh | Uttar Pradesh | विशाल मेला काली जी का |

Описание к видео Kali Mahotsav 2019 | Harduaganj | Aligarh | Uttar Pradesh | विशाल मेला काली जी का |

हरदुआगंज का प्रख्यात मेला हर साल दुर्गा नवमी (महा नवमी के दिन) दशहरा से एक दिन पहले बड़े ही धूमधाम से निकाला जाता है । हरदुआगंज की माता रानी के प्रति आस्था का प्रतीक है ये मेला । शाम को 3 बजे राम-लला के मंदिर से प्रारंभ होकर पूरा नगर भ्रमण करते हुए शाम को मैन मार्किट जवाहर चौक में महा आरती होते हुए सुबह 4 बजे महिसासुर का वध करके पूरा होता है माँ काली जी का मेला । इस वीडियो में मेले की छोटी सी झलक दिखाई गई है जिसमें पता चलता है कि क्यों प्रख्यात है माँ काली जी का मेला और जनता का सैलाब क्यों उमड़ता है इस मेले को देखने के लिए ।
बोल माइके श्रृंगार की जय ।
बोल अटला छत्र की जय ।।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке