लखनऊ - दिल्ली ​एक्सप्रेसवे | Lucknow Delhi Expressway | Uttar Pradesh

Описание к видео लखनऊ - दिल्ली ​एक्सप्रेसवे | Lucknow Delhi Expressway | Uttar Pradesh

आने वाले कुछ सालों में दिल्ली से लखनऊ का सफर और आसान होने वाला है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अभी जल्द ही लखनऊ से दिल्ली के बीच नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है। इस एक्सप्रेस-वे बनने के बाद लखनऊ और दिल्ली के बीच सड़क मार्ग का सफर मात्र 

साढ़े तीन घंटे का रह जायेगा जबकि अभी यमुना और ताज एक्सप्रेसवे के ज़रिए लखनऊ से दिल्ली तक जाने में 6-7 घंटे का समय लगता है। ऐसे में आज के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि दिल्ली - लखनऊ के बीच बनने वाले इस नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर सरकार की योजना क्या है ?

दिल्ली से लखनऊ की दूरी अलग - अलग रास्तों के ज़रिए करीब 550 - 600 किलोमीटर की है, पर इस नए ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेसवे के बनने के बाद लखनऊ से दिल्ली की दूरी घटकर 450 किलोमीटर ही रह जाएगी। दरअसल लखनऊ से दिल्ली तक जाने वाला ये एक्सप्रेसवे पहले लखनऊ से कानपुर, कानपुर से गाजियाबाद और गाजियाबाद से दिल्ली को जोड़ेगा। अगर आप जानते हों तो लखनऊ से कानपुर तक पहले से ही एक्सप्रेसवे बनाए जाने की योजना चल रही है। लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे लखनऊ के Shaheed Path से शुरू होकर कानपुर के आज़ाद चौराहे तक जायेगा। आगे इसी एक्सप्रेसवे को अब गाजियाबाद से जोड़ने की तैयारी है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक दिल्ली से लखनऊ तक के लिए बनाए जाने वाले इस नए एक्सप्रेसवे का काम 2 चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में गाजियाबाद से कानपुर और दूसरे चरण में कानपुर से लखनऊ तक एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा। 

एक हिसाब से देखा जाए तो अगले कुछ सालों में बन कर तैयार होने वाले लखनऊ - दिल्ली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के ज़रिए लखनऊ से दिल्ली के सफर में हवाई मार्ग से भी कम समय लगेगा। क्यूंकि अभी भी अगर फ्लाइट से लगने वाले ओवरऑल समय को कैलकुलेट किया जाए तो इसमें कुल 4-5 घंटे का समय लग ही जाता है, ऐसे में दिल्ली - लखनऊ एक्सप्रेसवे के बनने के बाद सड़क मार्ग से भी आवागमन काफी सुगम हो जायेगा। जहां तक बात इस एक्सप्रेसवे के काम की है तो अभी सिर्फ भूमि पूजन की सूचना है। इस एक्सप्रेसवे को बनने में अभी कई साल लगने वाले हैं। 

 

#DelhiLucknowExpressWay #ExpressWay #Highways 

============================================================= 

अगर आपको हमारी खबरें अच्छी लग रही हैं तो कृपया हमें फीडबैक जरूर दें। साथ ही हमारे पेज को लाइक, शेयर और सब्स्क्राइब करना ना भूले। 

YouTube: https://bit.ly/batenupkiYT 

Facebook: https://bit.ly/batenupkiFB 

Instagram: https://bit.ly/BatenUPKiInstagrampage 

Baten UP Ki Website: https://batenupki.com/ 

-------------------------------------------------------------धन्यवाद--------------------------------------------

Комментарии

Информация по комментариям в разработке