UP This Hour: Lucknow-Kanpur Expressway वे के काम में देरी क्यों हो रही है ? | Uttar Pradesh

Описание к видео UP This Hour: Lucknow-Kanpur Expressway वे के काम में देरी क्यों हो रही है ? | Uttar Pradesh

ये है लखनऊ और ये है कानपुर। एक यूपी की राजधानी है तो एक है यूपी की commercial capital यानी कि वाणिजियक राजधानी। ये दोनों शहर हमरे यूपी की रीढ़ हैं। इन दोनों शहरों के बीच कुल लगभग 92-93 किलोमीटर की दूरी है और ये दोनों शहर मौजूदा समय में राष्ट्रीय राजमार्ग 25 के माध्यम से जुड़े हुए हैं। कई बार ट्रैफिक के चलते इस दूरी को पार करने में घंटों लग जाते हैं। आम आदमी न सिर्फ इससे परेशान होता है बल्कि कई व्यावसायिक काम भी इससे प्रभावित होते हैं। इन्हीं सब से छुटकारा पाने के लिए नवंबर 2018 में 6 लेन वाले लखनऊ - कानपूर एक्सप्रेस वे बनाए जाने की चर्चा शुरू हुई। फिर मार्च मार्च 2019 में इस एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी गई। दिसंबर 2020 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एक्सप्रेसवे को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिला और अब तक इसके लिए ज़मीन अधिग्रहण से जुड़े कई ज़रूरी काम पूरे हो गए हैं। इस नवंबर से लखनऊ - कानपूर एक्सप्रेस वे का काम शुरू होना था। पर टेंडर की डेट कई बार आगे बढ़ने के चलते ऐसा नहीं हो सका है और इसी दौरान लखनऊ - कानपूर एक्सप्रेस वे को मिलने वाली पर्यवरणीय मंज़ूरी यानी एनवायरमेंट क्लीयरेंस को भी मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज ने होल्ड कर दिया है।
ये है लखनऊ - कानपुर एक्सप्रेसवे का प्रपोज़्ड मैप। ये लखनऊ के Shaheed Path से शुरू होगा कानपुर के आज़ाद चौराहे तक जायेगा। आग इसे कानपुर रिंग रोड और गंगा बैराज मार्ग और उन्नाव-लालगंज हाईवे से भी जोड़ा जाएगा। 62.75 किलोमीटर लम्बे इस 6 लेन वाले एक्सप्रेससवे पर 26 छोटे और दो बड़े पुल, 16 वाहन अंडरपास और 22 पैदल अंडरपास के साथ एक 1 रेलवे ओवरब्रिज बनया जायेगा। इस एक्सप्रेस वे की एक खास बात ये भी होगी कि ये अमौसी हवाईअड्डे से उन्नाव के पास पड़ने वाले बनी तक यानी 13 किमी की दूरी तक एलिवेटेड होगा। यानी ये एक्सप्रेसवे देश के कुछ उन चुनिंदा एक्सप्रेस वे में शामिल होगा जहां नीचे नेशनल हाईवे और उसके ऊपर एक्सप्रेस-वे बनाए गए हैं।

#LucknowKanpurExpressway #Expressway #NationalHighway25
========================================================================================================
अगर आपको हमारी खबरें अच्छी लग रही हैं तो कृपया हमें फीडबैक जरूर दें। साथ ही हमारे पेज को लाइक, शेयर और सब्स्क्राइब करना ना भूले।
YouTube: https://bit.ly/batenupkiYT
Facebook: https://bit.ly/batenupkiFB
Instagram: https://bit.ly/BatenUPKiInstagrampage
-----------------------------------------------------------------धन्यवाद----------------------------------------------------------------------------

Комментарии

Информация по комментариям в разработке