Gauri pathare | Raag Madhukauns | Dr.Madhuri Dongre

Описание к видео Gauri pathare | Raag Madhukauns | Dr.Madhuri Dongre

राग मधुकंस मे निबद्ध बडा ख्याल ताल विलंबित एकताल मे और छोटा ख्याल द्रुत एकताल में।

आज की प्रस्तुतकर्ता है, सुविख्यात गायिका और गुरु सुश्री गौरी पाठारे जी। गौरी जी ने प्रथमतः पं गंगाधरबुआ पिंपळखरे जी संगीत की शिक्षा प्राप्त की। उसके पश्चात उन्होने पं. जितेंद्र अभिषेकी जी और पंडिता पद्मा तळवलकर जी से कई सालोंतक तालीम ली। साल 2010 से आप पं. अरुण द्रविड जी से मार्गदर्शन ले रही है।
गौरी जी को सुरमणी पुरस्कार, पं रामकृष्ण बुवा वझे युवा पुरस्कार, स्वरभास्कर पुरस्कार जैसे अनेक पुरस्कारोंसे सन्मानित किया गया है।
आपने सवाई गंधर्व संगीत महोत्सव, तानसेन फेस्टिवल, केसरबाई केरकर संमेलन जैसे अनेक जानेमाने भारतीय संगीत महोत्सवों मे तथा अमेरिका, कॅनडा, फ्रान्स, सिंगापूर, दुबई जैसे विदेशोंमें भी अपनी कलाप्रस्तुती की है।
-------------------------------------------------------------
पुणेस्थित डॉ माधुरीताई डोंगरे प्रसिद्ध गुरु, वाग्गेयकार और गायिका है। पद्मभूषण पं विनायकबुवा पटवर्धन जी, डॉ मधुसूदन पटवर्धन जी और डॉ सुधा पटवर्धनजी इनके गुरु रहे है।उन्हे पं. बबनराव हळदणकर जी और पं. विकास कशाळकर जी इन्सेभी मार्गदर्शन मिला हैं| माधुरीताईने संगीताचार्य यह अत्युच्च उपाधि, पूरे भारत मे प्रथम क्रमांक के साथ प्राप्त की है।उन्हे आदर्श गुरू और संगीत शिक्षक जीवन गौरव पुरस्कार, ऐसे ख्यातनाम पुरस्कारोसेभी नवाजा गया है| माधुरी जी ने "आनंदी मल्हार" और "नट माधुरी" इन रागोंकी निर्मिती भी की हैं|
------------------------------------------------------------
आजके इस कार्यक्रम में तबला संगत श्री रोहित देव कर रहे हैं। रोहित देवजी, सुप्रसिद्ध कथक कलाकार मनाली देव और तालमणी पं.मुकुंदराज देव, इनके पुत्र है। रोहितजी को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की नेशनल स्कॉलरशिप मिली है। रोहितजीने पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज जी, पद्मभूषण डॉक्टर एन राजम, पद्मश्री पंडित सतीश व्यास जी, जैसे जानेमाने कलाकारोंके साथ संगतकारके रूप में अपनी कला पेश की है।
------------------------------------------------------------
हार्मोनियम संगत पं. निरंजन लेले जी कर रहे है। निरंजन लेले जी, सुप्रसिद्ध हारमोनियम वादक तुलसीदास बोरकर जी के शिष्य है। उन्होंने अखिल भारतीय गांधर्व महाविद्यालय में से विशारद पदवी प्राप्त की है। निरंजन जी ने, भारतरत्न लता मंगेशकर जी, पंडित हृदयनाथ मंगेशकर जी, उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी, विदुषी गिरिजा देवी जी, गान सरस्वती किशोरी आमोनकर जी, पंडित जसराज जी जैसे जानेमाने कलाकारोंको संगत की है। वह एक रीड ऑर्गन वादक भी है। निरंजन जी को 'वल्ड म्युजिक फेस्टिवल' मे एकल हार्मोनियम वादक के रूप मे आमंत्रित किया गया है। -----------------------------------------------------------

Vocal - Gauri Pathare

Tabla - Rohit Deo

Harmonium - Pt.Niranjan Lele

Tanpura Accompaniment - Isha Ghate and Gayatri Gokhale

Comparing - Gayatri Gokhale

Bandish Composition - Dr. Madhuri Dongre

Video - Rohit Barik

Studio - Muisine Studio, Mumbai

Комментарии

Информация по комментариям в разработке