श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा राष्ट्रीय शिक्षा कला और संस्कृति मेला 5 जून 2024 हरिराम किंवाड़ा Ralababa

Описание к видео श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा राष्ट्रीय शिक्षा कला और संस्कृति मेला 5 जून 2024 हरिराम किंवाड़ा Ralababa

मां, प्रकृति और परमात्मा की असीम अनुकंपा से लोक देव श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा में राष्ट्रीय शिक्षा, कला और संस्कृति मेला जेष्ठ अमावस्या के अवसर पर पांच और 6 जून 2022 को सानंद संपन्न हुआ । श्री राला बाबा की जन्मस्थली श्री महाकाली धाम नोहटा के संत श्री शंकर गिरी जी महाराज और श्री प्रकाश दास जी के सानिध्य में आयोजित श्री रालाबाबा मेले में मुख्य अतिथि राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री सी आर चौधरी थे और अध्यक्षता निवाई पीपलू के विधायक राम सहाय वर्मा ने की। इस अवसर पर जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर बलराज सिंह और शिक्षा विद भारती कुमावत ने शिक्षा के विकास पर अपना संबोधन दिया। मेला में बीजेपी के प्रदेश मीडिया सहसंयोजक महराज सिंह चौधरी और राजस्थान कबड्डी लीग के फाउंडर शुभम चौधरी ने भी युवाओं के लिए विशेष संबोधन दिया। कार्यक्रम संयोजक हरिराम किंवाड़ा, सरपंच दयाराम चौधरी, समिति अध्यक्ष मुरली चौधरी, उपाध्यक्ष बद्रीलाल जाट और महासचिव शंकर लाल जाट समेत गांव के युवाओं ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया।
मेले के अवसर पर श्री रालाबाबा का दिव्य दरबार सजाया गया। श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा मेले में प्रसिद्ध गायक भीलवाड़ा से आए धर्मराज चौधरी , मेवाड़ी ब्रदर्स के शंभू मीणा और ममता चौधरी ने भजनों की प्रस्तुति दी। अंतर्राष्ट्रीय लीलण घोड़ी के कलाकार बनवारी लाल, विश्व प्रसिद्ध मटकी डांसर जय चौधरी, सीताराम पीपलू ,बाल कलाकार प्रदीप खींचड़ , नरू मारवाड़ी, और दिल्ली से आए झांकी के विशेष कलाकारों ने शानदार लोक नृत्य पेश किए। जेष्ठ अमावस्या पर रालाबाबा मेले में 15 बच्चों का जड़ूला संस्कार संपन्न हुआ। दस हजार से अधिक लोगों ने पंगत प्रसादी के रूप में रालाबाबा का महाप्रसाद पाया। अलगोजा की तान, मजीनो की खनक, ढोलक की थाप और लीलण घोड़ी डांस पर शानदार तेजा गायन हुआ। राला बाबा धाम पर घोड़ला ने साढे तीन महीने बरसात का शगुन बताया।
श्री रालाबाबा मेला 2024 में ग्यारह लाख रुपए खर्च हुए। इस अवसर पर विशिष्ट प्रतिभाओं और होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा के विकास और संस्कृति के संवर्धन का संकल्प दोहराया गया। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा Shri Ralababa Dham Kiwada festival of Education and Culture 5 June night and 6 June day.
Ralababa Mela 2024.
Hariram kiwada Chairman JVP Media Group
mob. 9784412859

Комментарии

Информация по комментариям в разработке