खूबसूरती का मैला धंधा [The Dirty Business of Beauty] | DW Documentary हिन्दी

Описание к видео खूबसूरती का मैला धंधा [The Dirty Business of Beauty] | DW Documentary हिन्दी

हिम्मत के लिए जेड, एकाग्रता बढ़ाने के लिए नीलम और प्यार के लिए गुलाबी क्रिस्टल. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, क्रिस्टल और कीमती रत्नों की मांग बढ़ा रहे हैं. लेकिन इन खूबसूरत पत्थरों को दुनिया के दक्षिणी देशों में जिन हालात में निकाला जाता है, वे भयावह हैं.

क्या गुलाबी क्रिस्टल तनाव घटाता है? ब्यूटी इंडस्ट्री में कीमती रत्न कई सालों से जबरदस्त पैठ बनाए हुए हैं. कई कंपनियों ने अपने गुलाबी क्रिस्टल में उपचार की "प्राकृतिक" शक्तियां होने का दावा किया है. उनका दावा है कि वे ग्राहकों को रोजमर्रा के तनावपूर्ण जीवन से उबरने और प्रकृति के साथ फिर से जुड़ने में मदद करेंगे. लेकिन जब एक ओर यूरोप में लोग सुंदरता और उपचार के लिए इन पत्थरों का रुख कर रहे हैं, तब यही रत्न दुनिया भर के उन श्रमिकों का कोई फायदा नहीं करते, जो इन्हें खदानों से निकाल रहे हैं.

यूरोप की ब्यूटी इंडस्ट्री और एशिया के बिचौलियों से लेकर खनन क्षेत्रों तक, नादिया मित्सकाट इन रहस्यमयी रत्नों की तह तक जाती हैं. उन्होंने पाया कि कई कीमती जवाहरात हिंद महासागर के द्वीपीय देश मैडागास्कर से आते हैं. वह स्थानीय लोगों से उनकी काम के हालात जानने के लिए इस अफ्रीकी देश की यात्रा पर गईं. देखिए उन्होंने क्या पाया.


#DWDocumentaryहिन्दी #DWहिन्दी #beauty #jade #rosequartz

----------------------------------------------

अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.

विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे:    / dwhindi  

और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G

Комментарии

Информация по комментариям в разработке