आज की चर्चा - पीएलआई योजना : विनिर्माण को बढ़ावा | PLI Boost To Manufacturing

Описание к видео आज की चर्चा - पीएलआई योजना : विनिर्माण को बढ़ावा | PLI Boost To Manufacturing

समसामयिक विषयों पर आधारित राज्य सभा टीवी की खास पेशकश आज की चर्चा में बात पीएलआई योजना : विनिर्माण को बढ़ावा देने की जरूरत. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 फरवारी 2021 को उद्योग और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग तथा नीति आयोग द्वारा उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना यानि पीएलआई योजना के बारे में एक वेबिनार को संभोधित करते हुए कई अहम बाते रखी...प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 6-7 सालों के दौरान मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन देने के लिए कई लेवल पर अनेक सफल प्रयास किए गए हैं, इसी में एक है, Production Linked Incentives यानि पीएलआई...जिसके पीछे सरकार का मकसद Manufacturing और एक्सपोर्ट का विस्तार करना है। इस स्कीम में प्रोडक्शन का औसतन 5 प्रतिशत है। सिर्फ PLI स्कीम से ही आने वाले 5 सालों में भारत में करीब 520 billion डॉलर का production होने का अनुमान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया भर की manufacturing कंपनियां भारत को अपना Base बनाएं और हमारी घरेलू इंडस्ट्री, हमारे MSMEs की संख्या का...और सामर्थ्य का विस्तार हो...इसी के तहत पीआईएल योजना लाई गई। इस योजना का मकसद अलग-अलग सेक्टर्स में भारतीय उद्योगों की core competencies और एक्सपोर्ट में Global Presence का दायरा बढ़ाना है। यहीं वजह है कि 2021-22 के बजट में PLI स्कीम से जुड़ी इन योजनाओं के लिए करीब 2 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पहले Industrial Incentives एक Open Ended Input Based Subsidies का प्रावधान होता था। अब इसको एक Competitive Process के माध्यम से Targeted, Performance based बनाया गया है। पहली बार 13 sectors को इस प्रकार की योजना के दायरे में लाना सरकार के commitment को दिखाता है। इसके जरिए आने वाले दिनों में Auto और Pharma में Auto parts, Medical Equipments और दवाओं के raw material से जुड़ी विदेशी निर्भरता बहुत कम हो जाएगी। इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है...कि PLI जिस सेक्टर के लिए है, उसको तो लाभ हो ही रहा है, इससे उस सेक्टर से जुड़े पूरे इकोसिस्टम को भी बहुत बड़ा फायदा पहुंचने की उम्मीद है।आज की चर्चा में आज बात होगी...पीआईएल योजना की...कैसे ये योजना विनिर्माण सेक्टर को बूस्ट करने में अपना अहम योगदान दे सकती है, साथ ही आने वाले दिनों कैसे ये आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Guest Name:-
1- Upendra Kumar Gupta, Deputy Adviser, Niti Aayog
उपेंद्र कुमार गुप्ता, उप-सलाहकार, नीति अयोग
2- Vinod Sharma, Chairman, National ICTE Manufacturing Committee, CII
विनोद शर्मा, अध्यक्ष, आईसीटीई विनिर्माण राष्ट्रीय समिति, CII

Anchor:- Amrita Chaurasia
Producer:- Sagheer Ahmad

Комментарии

Информация по комментариям в разработке