शिमला के प्रसिद्ध, संकट मोचन हनुमान जी मंदिर दर्शन। 4K । दर्शन 🙏

Описание к видео शिमला के प्रसिद्ध, संकट मोचन हनुमान जी मंदिर दर्शन। 4K । दर्शन 🙏

भक्तों! सादर नमन, वंदन और अभिनन्दन... भक्तों! हिमांचल आदि अनादि काल से जहां देवी देवताओं की लीलास्थली रहा तो वहीं ऋषियों, महर्षियों और तपस्वियों की तपस्थली भी रहा है। युगों युगों से हिमांचल की हिम आच्छादित गिरि कंदराएँ साधुओं- संतों तपस्या के लिए लुभाती रहीं और बुलाती रही हैं। ये परंपरा आदिकाल से अबतक अनवरत चलती आ रही है। आज भी साधना पथ पर अग्रसर होनेवाले तपस्वियों की तपस्या हिमालय की कन्दराओं में ही पूर्णता को प्राप्त करती है। तपस्वियों ने जिन जिन स्थानों पर तपस्या की है उन स्थानों पर तपस्वियों तपस्या के प्रतीक तीरथों, धामों और मंदिरों के रूप में अब भी विद्यमान हैं। ऐसा ही एक मंदिर है शिमला का संकटमोचन मंदिर.
मंदिर के बारे में:
भक्तो संकटमोचन मंदिर भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित एक सुप्रसिद्ध और लोकप्रिय मंदिर है। समुद्र तल से 1975 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर हिमांचल प्रदेश की राजधानी शिमला के प्रमुख तीर्थस्थलों और पर्यटन केन्द्रों में से एक है। इस मंदिर के निर्माण का श्रेय प्रसिद्ध संत बाबा नीब करोरी जी महाराज को जाता है। बाबा नीब करोरी द्वारा की गई एक पहल का सुखद परिणाम है यह संकटमोचन मंदिर।
प्राकृतिक सौन्दर्य:
भक्तो संकटमोचन मंदिर जाखू मंदिर के बाद शिमला में मौजूद पर्टयकों का सबसे पसंदीदा व आध्यात्मिक स्थल है। यह मंदिर जाखू मंदिर से 13 किलोमीटर दूर कालका – शिमला राजमार्ग पर शोघी और शिमला टाउन के बीच तारा देवी मंदिर के पास स्थित है।
इस मंदिर के आसपास हिमालय की शक्तिशाली पर्वतमालाएँ, हरे भरे पेड़ और सम्मोहित कर देने वाले मनोरम दृश्य इस मंदिर को अनुपम तथा अप्रतिम सौन्दर्य प्रदान करते हैं। यहाँ का शांत वातावरण भक्तों और पर्यटन प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र है।
स्वयं दूर होते हैं संकट:
भक्तों संकटमोचन शिमला का अत्यंत लोकप्रिय व प्रसिद्ध मंदिर है इस मंदिर की जगह इतनी शांत और सुंदर है कि यहां पहुंचते आपके सारे कष्ट, सारे संकट और सारी परेशानियाँ अपने-आप ही दूर होते होने लगती हैं।
मंदिर का इतिहास:
भक्तों संकटमोचन मंदिर बाबा नीब करोरी जी महाराज द्वारा बनवाया गया था।
बताया जाता है कि संत नीब करौरी बाबा (जिन्हें नीम करौली बाबा के नाम से भी जाना जाता है और जिनका मशहूर कैंची धाम आश्रम नैनीताल के पास है) तारादेवी नाम की इस पहाड़ी पर आकर एक कुटिया में दस-बारह दिन तक रहे। इस जगह पर योग-ध्यान करते हुए उन्हें प्रेरणा हुई कि यहां पर हनुमान जी का एक मंदिर बने। बाबा ने अपनी इच्छा अपने अनुयायियों को बताई।
भक्तों का सहयोग:
भक्तों हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन उपराज्यपाल राजा बजरंग बहादुर सिंह (भद्री रियासत के राजा) बाबा नीब करोरी जी के परम भक्तों में शामिल थे। उन्होंने भगवान सहाय और अन्य भक्तों के साथ मिलकर वर्ष 1962 में मंदिर का निर्माण शुरू कर 21 जून, 1966, मंगलवार को इस मंदिर का उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा कर अपने गुरु को सच्ची गुरु दक्षिणा दी।
मंदिर परिसर:
भक्तों संकटमोचन मंदिर परिसर में हनुमान जी महाराज अकेले कैसे रहते, सो कालांतर इस लोकप्रिय श्रीराम दरबार अर्थात श्रीराम-सीता-लक्ष्मण की झांकी मूर्तियाँ प्रतिष्ठित की गई। भगवान हनुमान के साथ-साथ प्रभु श्री राम, भगवान शिव, नवग्रह और दक्षिण भारतीय शैली में विघ्नेश्वर गणेश के अलावा बाबा नीब करोरी महाराज की जीवंत मूर्ति स्थापित है। ये सभी मूर्तियाँ यात्रियों और पर्यटकों के अंदर श्रद्धा और भक्ति का भाव संचारित करती हैं।
गरीबो की सहायता:
भक्तों संकटमोचन मंदिर परिसर में एक तीन मंजिला इमारत है। जिसका एक भाग लंगर और प्रसाद हॉल के रूप में प्रयोग किया जाता है। इमारत के बाकी हिस्सों का प्रयोग मैरिज हॉल के रूप में दिया जाता है। जो बहुत ही मामूली शुल्क पर गरीबो और असहाय लोगों को शादी व्याह के लिए दिया जाता है।
भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन ! 🙏
इस कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड में हम भक्तों को भारत के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर, धाम या देवी-देवता के दर्शन तो करायेंगे ही, साथ ही उस मंदिर की महिमा उसके इतिहास और उसकी मान्यताओं से भी सन्मुख करायेंगे। तो देखना ना भूलें ज्ञान और भक्ति का अनोखा दिव्य दर्शन।🙏

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

#devotional #mandir #vlogs #hinduism #hanuman #sankatmochan #sankatmochan temple #Shimla #himachalpradesh #travel #darshan #tilak #yatra #YouTube

Комментарии

Информация по комментариям в разработке