क्यों हो रही है UP से बुंदेलखंड को अलग किए जाने की मांग | Bundelkhand | Uttar Pradesh

Описание к видео क्यों हो रही है UP से बुंदेलखंड को अलग किए जाने की मांग | Bundelkhand | Uttar Pradesh

हम आप लम्बे समय से सोशल मीडिया पर ये सुनते आए हैं कि हमारे यूपी को अलग- अलग हिस्सों में बांटा जाना है। इतने बड़े भूभाग को ख़ुद में समेटे यूपी से कुल 3 राज्य बनाए जाने हैं ? इनमें एक उत्तर प्रदेश जो कि है ही, दूसरा बुंदेलखंड जिसकी राजधानी होगी प्रयागराज और तीसरे राज्य के रूप में पूर्वांचल जिसकी राजधानी गोरखपुर किए जाने की मांग लम्बे समय से देखी जा रही है। फिलहाल आज मैं यूपी से जिस एक राज्य के बनाए जाने की बात करने वाला हूँ वो राज्य है बुंदेलखंड। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि यूपी के पूर्व डीजीपी और रिटायर आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह ने की है। यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने इसके लिए फेसबुक के जरिये एक सर्वे शुरू किया है। उनका मानना है कि अगर इसके अच्छे परिणाम मिले तो इसके लिए एक राजनीतिक दल भी बनाया जा सकता है। वैसे तो ये पूरा मामला राजनीतिक है पर आज के इस वीडियो में हम ये समझने की कोशिश करेंगे कि आख़िर क्यों होती रहती है बुंदेलखंड को यूपी से अलग करने की मांग ? साथ ही समझेंगे कि क्या यूपी विधानसभा में बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने पर हुआ है कोई समाधान ? आज इन्हीं सब बातों की होगी चर्चा पर इन सब से पहले अगर अभी तक आपने हमारे इस चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो ज़रूर करें और वीडियोज़ की लेटेस्ट अपडेट के लिए बेल आइकॉन दबाना न भूलें।

उत्तर प्रदेश का एक बँटवारा 9 नवंबर 2000 को हो चुका है। इस बंटवारे में उत्तराखण्ड भारत का 27वां राज्य बना था जिसमें इस समय कुल 13 ज़िले मौजूद हैं। हालाँकि इसके बाद भी यूपी को के कुछ और टुकड़े करने की माँग समय-समय पर उठती रही है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और यूपी की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने साल 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी को चार भागों में बाँटने का प्रस्ताव पास किया था। 21 नवंबर 2011 को यूपी विधानसभा में भारी हंगामे के बीच बिना चर्चा के ये प्रस्ताव जब पारित हुआ तो इसमें उत्तर प्रदेश को चार राज्यों यानी अवध प्रदेश, बुंदेलखण्ड, पूर्वांचल और पश्चिम प्रदेश में बांटे के बात सुझाई गई थी। तब की यूपी गवर्नमेंट के प्रस्ताव के मुताबिक अवध प्रदेश में 14, बुंदेलखण्ड में 7, पूर्वांचल में 32,
पश्चिम प्रदेश में 22, जिले शामिल किए जाने थे।
#Bundelkhand #Purvanchal #UttarPradesh
========================================================================================
अगर आपको हमारी खबरें अच्छी लग रही हैं तो कृपया हमें फीडबैक जरूर दें। साथ ही हमारे पेज को लाइक, शेयर और सब्स्क्राइब करना ना भूले।
YouTube: https://bit.ly/batenupkiYT
Facebook: https://bit.ly/batenupkiFB
Instagram: https://bit.ly/BatenUPKiInstagrampage
-----------------------------------------------------------------------धन्यवाद----------------------------------------------------------------------

Комментарии

Информация по комментариям в разработке