50th Anniversary of ISKCON's Incorporation on 13 July, Program aired on DD National Channel India

Описание к видео 50th Anniversary of ISKCON's Incorporation on 13 July, Program aired on DD National Channel India

India’s government-owned TV channel, Doordarshan National aired a one-hour programme about ISKCON on July 13th, featuring a studio interview with Keshava Murari Das, President of ISKCON Rohini (New Delhi), interspersed with several video clips about different activities of ISKCON. He explained how Srila Prabhupada started the movement and continued to speak about the achievements of ISKCON today such as the movement’s expansion into 650 centres, distribution of 300 million plates of free prasadam and 50 million books. The programme showed several clips such as the youth festival in Pune attended by 20,000 young people and the recent visit of the then Prime Minister David Cameron to Bhaktivedanta Manor in London to celebrate the 50th anniversary.

भारत के सरकारी टीवी चैनल, दूरदर्शन नेशनल पर एक घंटे का कार्यक्रम प्रसारित किया गया जिसमे इस्कॉन रोहिणी (दिल्ली) के अध्यक्ष श्रीमान केशव मुरारी दास द्वारा कई सक्षिप्त वीडियो के साथ इस्कॉन द्वारा अनेक प्रचार गतिविधियों को दर्शाया गया । उन्होंने बताया कि कैसे श्रील प्रभुपाद ने इस आंदोलन को प्रारम्भ किया, वर्तमान में इस्कॉन की उपलब्धियां क्या रही हैं जैसे, आंदोलन का प्रसार ६५० केंद्रों के रूप में हुआ, ३० करोड़ प्लेट निशुल्क प्रसाद वितरित किया जा चुका है, ५ करोड़ से अधिक आध्यात्मिक पुस्तकें बांटी जा चुकी हैं । इस कार्यक्रम में अनेक युवा-उत्सवों जैसे कानपूर तथा पुणे युवा-उत्सव, के संक्षिप्त वीडियो भी दिखाए गए, जिसमे २० हज़ार से भी अधिक युवाओं ने भाग लिया था । इंग्लैंड के प्रधानमंत्री द्वारा इस्कॉन लंदन में दर्शन हेतु आने तथा उनके द्वारा ५०वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में भाग लेते हुए वीडियो भी दर्शाए गए ।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке